गुरूग्राम, 26 जुलाई। नगर निगम गुरूग्राम की इंजीनियरिंग व बागवानी शाखाओं में विकास कार्यों के निष्पादन में दक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त निगमायुक्त-4 जयदीप कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इस बारे में नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि अतिरिक्त निगमायुक्त-4 जयदीप कुमार इंजीनियरिंग व बागवानी शाखाओं के चल रहे कार्यों सहित वार्ड कमेटी, आरडब्यूए व एमसीजी द्वारा रख-रखाव किए जाने वाले पार्कों की निगरानी करेंगे। कार्यों की नियमित निगरानी और भौतिक निरीक्षक सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी के साथ दोनों अधीक्षक अभियंताओं व अकाऊंट ऑफिसर कर्मबीर को शामिल किया गया है। नोडल अधिकारी साप्ताहिक आधार पर अपनी रिपोर्ट निगमायुक्त को भेजेंगे।

निगमायुक्त द्वारा जारी अन्य आदेशों में संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार को संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें बंधवाड़ी संयंत्र से संबंधित गतिविधियों सहित स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित गतिविधियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अतिरिक्त निगमायुक्त-4 जयदीप कुमार स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित गतिविधियों के लिए सुपरवाईजरी कंट्रोल की जिम्मेदारी संभालेंगे।

error: Content is protected !!