हरियाणा जिसकी जनसंख्या देश की जनसंख्या की 2% है और फिर भी हरियाणा 40% से अधिक खिलाड़ी देश को दे चुका है गुरुग्राम। आज ख्याति प्राप्त बॉडीबिल्डर जितेंद्र सिंह सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के वाइस चेयरमैन बोधराज सिकरी के कार्यालय पर अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा करने और उनका आशीर्वाद लेने उनके कार्यालय पहुंचे उनके साथ उनके मित्र अनिल यादव भी थे विशेष बाकी है कि आज भगवान शिव का दिन शिवरात्रि भी है और देश के लिए बड़ा दिन कारगिल विजय दिवस भी है. बॉडीबिल्डर जितेंद्र सिंह ने हाल ही में मालदीव में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता ने 85 किलोग्राम वर्ग में जहाँ एक ओर स्वर्ण पदक प्राप्त किया वहीं दूसरी ओर एशिया के चैंपियन ऑफ़ चैंपियंस चुने गए | ये गुरुग्राम के लिए, हरियाणा प्रान्त के लिए और राष्ट्र के लिए गर्व की बात है और आने वाले समय में फुकेट (थाईलैंड) में होने वाली वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में चयनित हो चुके है | इस अवसर पर बोधराज सीकरी ने कहा कि यह देश के लिए गर्व की बात है कि ऐसे होनहार खिलाड़ी देश में है और उससे अधिक गर्व की बात यह है की हरियाणा जिसकी जनसंख्या देश की जनसंख्या की 2% है और फिर भी हरियाणा 40% से अधिक खिलाड़ी देश को दे चुका है, साथ ही बोधराज सीकरी ने कहा यह हुनर खिलाड़ी संपूर्ण विश्व में विजय पताका है राधा वापस आएगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिरंगा लहराएगा हमारा राष्ट्रगान बजेगा | साथ ही बोधराज सीकरी ने कहा यह कि ये चमकता हुआ सितारा सम्पूर्ण विश्व में विजय पताका लहराकर वापस आएगा और एक बार फिर से अन्तराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का तिरंगा लहराएगा और हमारा राष्ट्रगान गूंजेगा | Post navigation भाजपा का एक ही टारगेट, भारत को दुनिया का सिरमौर बनाना: मुख्यमंत्री मनोहर लाल गला दबाकर 27 वर्षीय युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार