आरोपी संजय को सुपौल बिहार से पुलिस ने किया गिरफ्तार. आरोपी ने रंजिस रखते हुए अजीत के सिर पर ईंट से वार किए. आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया फतह सिंह उजालागुरूग्राम। बीती 18 जुलाई को पुलिस थाना सैक्टर-10ए गुरुग्राम में एक सूचना अंजना कॉलोनी, गुरुग्राम में किराए पर रहने वाले अजीत नाम के युवक की झगड़े में लगी चोटों के कारण सिविल अस्पताल से सफदरजंग रैफर करने के सम्बंध से प्राप्त हुई। पुलिस टीम कार्यवाही के लिए सफदरजंग अस्पताल पहुँची तो मृतक के पिता ने पुलिस टीम को बताया कि उसके बेटे के दोस्त संजय मंडल ने शराब पीकर गाली-गलौच करते हुए बेटे संजय के सिर में चोटें मारी, जिन चोटों के कारण सफदरजंग अस्पताल में ईलाज के दौरान बेटे अजित की 19. जुलाई को मौत हो गई। इस सम्बंध में थाना सैक्टर-10ए में धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया। उप-निरीक्षक ललित, इंचार्ज पुलिस चौकी सैक्टर-93 व एएसआई योगेश थाना सैक्टर-10ए गुरुग्राम द्वारा इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी के ठिकानों के बारे में सूचनाएं एकत्रित की गई तथा अपने गुप्त सूत्रों की सहायता के परिणामस्वरूप 21.जुलाई को सुपौल बिहार से आरोपी संजय उम्र 24 वर्ष को काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की व आरोपी को अदालत में पेश करके 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी ने रंजिस रखते हुए इसने अजीत के सिर पर ईंट से वार किए, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद यह पुलिस से छुपने के लिए बिहार भाग गया था, किन्तु पुलिस से इसको ढूंढकर आरोपी से घटनास्थान की निशानदेही कराते हुए वारदात में प्रयोग की गई ईंट व अन्य साक्ष्य पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान बरामद किए जाएंगे। Post navigation नगर निगम की दुकानों का मालिकाना हक देने में भ्रष्टाचार ! प्रधानमंत्री रेलगाडिय़ो में वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा करने पर किराए में देें छूट ……सरकार अपने निर्णय पर करे पुनर्विचार : सीताराम सिंघल