तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर 07 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया. 02 लोग मकान के बाहर निगरानी करते और 02 मकान में चोरी करते. आरोपियों को 26. जुलाई तक पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया हुआ. राजस्थान में चोरी की वारदातों में ये कई बार जेल भी जा चुके फतह सिंह उजाला गुरूग्राम। थाना बजघेडा, गुरुग्राम में बीती 27 मई को पवन कुमार निवासी फेस-1, न्यू पालम विहार, गुरुग्राम ने शिकायत दी कि 22.मई को सुबह वह परिवार सहित दिल्ली चला गया था। सायं समय करीब 5 बजे जब वापस आये तो इन्हें मकान के मेन गेट, अंदर कमरों व अलमारी के ताले टूटे हुए मिले। चेक करने ज्वैलरी व नगदी चोरी किये हुए मिले। इस संबंध में धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया। एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि इस मामले में सीआईए सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में निरिक्षक नरेन्द्र, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास क सीसीटीवीे कैमरों को खंगाला गया, अपने गुप्त सूत्रों की सक्रिय किया गया तथा वारदात से जुड़े सभी तथ्यों पर गहनता से किए गए अनुसन्धान के परिणामस्वरूप इस मामले में ताला तोड़कर चोरी करने वाले 03 आरोपियों को दिनांक 18. जुलाई को लेजर वैली पार्क, गुरुग्राम से काबू करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान ’बंटी 40 वर्ष, विनोद 35 वर्ष व गोलू 22 वर्ष सभी निवासी राजस्थान’ के रूप में हुई। दिनांक 19. जुलाई को सभी तीनों आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 07 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान किया गया खुलाशा करते आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस मामले सहित ’गुरुग्राम में मकान के ताले तोड़कर चोरी करने की कुल 02 वारदातों को अंजाम देने का खुलाशा’ किया । साथ ही ’राजस्थान में भी चोरी करने की करीब आधा दर्जन वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।’ राजस्थान में चोरी की वारदातों में ये कई बार जेल भी जा चुके है। ये सभी घूमफिर कर रैकी करते हुए ऐसे मकानों की तलाश करते, जो मकान बन्द है और ताला लगा हुआ है। उसके उपरांत ये 02 लोग मकान के बाहर खड़े होकर आने जाने वालों की निगरानी करते है और 02 लोग मकान में घुसकर चोरी करते है। चोरी किए गए सामान/ गहने इत्यादि को जहां पर भी इनका मौका लगता है बेच देते है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को 26. जुलाई तक पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया हुआ है। जिनसे अन्य साथी आरोपी व अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। Post navigation राष्ट्रीय झंडा अभियान, अपराध मूल्यांकन, कावड़ियों की सुरक्षा पर बैठक नगर निगम की दुकानों का मालिकाना हक देने में भ्रष्टाचार !