गुरुग्राम, 21.07.2022 – दिनांक 13.04.2022 को थाना मैट्रो, गुरुग्राम में एक शिकायत प्राप्त हुई कि दिनांक 20 व 23 मार्च, 2022 की रात को रैपिड मेट्रो लाइन से लगभग 280 मीटर कॉपर केबल चोरी हो गई। इस सम्बन्ध में धारा 379 भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित किया गया। इस मामले में निरीक्षक नरेन्द्र, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की टीम ने मैट्रो लाईन से केबल चोरी करने वाले 03 आरोपियों को काबू किया। पुलिस टीम द्वारा सहनवाज को दिनांक 13.07.2022 तथा आमिर व फिरोज को दिनांक 16.07.2022 को गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया था। इन्हें माननीय न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान इन्होंने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि इनके द्वारा चोरी की गई केबल इन्होंने अपने एक अन्य साथी (कबाङी) को 02 लाख रुपयों में बेच दिया था। इन्होनें यह भी बतलाया कि दिल्ली में भी इसी प्रकार की 02 अन्य वारदातों को व यू.पी. में सरिया लूट की 01 वारदात को भी अन्जाम देने का खुलाश किया है। वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई 01 रस्सी (30 फुट), लोहे की रॉङ, लोहा काटने की आरी तथा चोरी की गई केबल बेचकर प्राप्त किए गए रुपयों में से 27 हजार रुपयों की नगदी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद किया गया है। आरोपियों को आज माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation गुरूग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने की राजकीय विद्यालय सैक्टर-4/7 से पौधागिरी अभियान की शुरूआत सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुएं की गई हैं प्रतिबंधित-सुमित कुमार