गुरुग्राम। देश -विदेश में अग्रसर सामाजिक संस्था युवा शक्ति संगठन भारत( रजि०) के सक्रिय कार्यकर्ता श्री पंकज कुमार और उनकी धर्मपत्नी श्री मति वर्षा गौतम ने एक अनूठी मिसाल कायम की है जो एक चर्चा का विषय बनी हुई हैं । संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष टिंकू कुमार वर्मा ने बताया कि श्री पंकज कुमार निवासी सहजपुरा खेरली कठूमर,अलवर संस्था के कार्यो से प्रभावित होकर पिछले 5 वर्षो से लगातार कार्य कर रहे है पंकज कुमार और वर्षा गौतम ने अपने विवाह के अवसर पर अनूठी पहल की हैं संस्था द्वारा चलाई जा रही मुहिम अंगदान जीवनदान से प्रभावित होकर मरणोपरांत अपनी देह को दान करने का संकल्प लिया इतना ही नही दहेज़ मुक्त शादी की भी एक पहल की है आपको बता दे कि विवाह के दौरान किसी भी प्रकार का लेन देन नही किया गया दहेज़ मुक्त शादी की गई और सभी को संदेश दिया की दहेज़ जैसी कुरूतियो से समाज और देश को दूरी बनानी चाहिए ।

दूल्हे व दुल्हन ने अंगदान के लिए रजिस्ट्रेशन किया और कहा मरने बाद हमारे शरीर को जला दिया जाता हैं या दफना दिया जाता हैं क्यों ना हम हमेशा अपने आपको जीवित रखें किसी को नया जीवन दे सके मरने के बाद भी हमारा शरीर किसी ना किसी के काम आना चाहिए जिससे हम मरने के बाद भी ज़िंदा रह सके ,मुझे आज बहुत खुशी हो रही हैं कि मैने प्रोफ़ेसर राजाराम जी एवं मास्टर मंगतीराम जी ने भंते जी के सानिध्य में बुद्ध रीति रिवाज़ से शादी कराई गई और समाज के सामने संविधान को साक्षी मानते हुए दहेज मुक्त विवाह कर दहेज जैसी कुरूतियों को खतम किया हैं और अंगदान कर समाज को एक नया संदेश दिया हैं मैं युवा शक्ति संगठन भारत के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष टिंकू कुमार वर्मा जी का ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों के साथ आकर हमे अपना आशीर्वाद दिया और विवाह को एक आकर्षण का केंद्र बनाया ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने नवविवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

error: Content is protected !!