वार्ड 25 के पार्षद ने निगम की जमीन पर किया अवैध निर्माण – आम आदमी पार्टी ने की तोड़ने की मांग

पार्षद अपने पद का उठा रहे नाजायज फायदा -मुकेश डागर कोच

गुडगांव 20 जुलाई – जनता के चुनिंदा नुमाइंदे पार्षद बनने के बाद अपने पद का नाजायज फायदा उठाते हुए निगम की जमीन पर अवैध कब्जा और निर्माण कर रहे हैं l ऐसा वाकया गुडगांव के वार्ड 25 के निगम पार्षद श्री सुभाष फौजी के संदर्भ में आया हैl आरटीआई एक्टिविस्ट और आम आदमी पार्टी के निगम संयोजक एस के शर्मा जी ने सांझा किया कि वार्ड 25 में निगम के 1000 गज  प्लॉट पर कब्जा कर  सुभाष फौजी ने इस पर अवैध निर्माण करवा रखा है l यह जमीन करीब ₹10 करोड़ की है l जोन 4 कमिश्नर की फैक्ट फाइंडिंग कमिटी ने भी यही फैसला दिया की है निर्माण अवैध है और इसे तोड़ा जाना चाहिएl

मुकेश डागर कोच जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी के साथ डॉ सारिका वर्मा, सुशीला कटारिया, मनीष मक्कर, एस के शर्मा और हरि सिंह चौहान ने आज निगम कमिश्नर मुकेश कुमार अहूजा को ज्ञापन दिया और अवैध निर्माण को तुरंत प्रभाव से तोड़ने की मांग की l 

डॉ सारिका ने कहा जो जनता के प्रतिनिधि अपने पद का फायदा उठा जमीन पर कब्जा कर रहे हैं , उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए वरना समाज में भ्रष्टाचार बढ़ता ही जाएगा l सुशीला कटारिया ने कहा गुरुग्राम निगम में भ्रष्टाचार खतम करने के लिए आम आदमी पार्टी का झाड़ू चलाना पड़ेगाl 

आम आदमी पार्टी आगामी चुनाव की तैयारी में लगी हुई है और सभी 40 वार्ड में झाड़ू के चुनाव चिन्ह पर पार्षद चुनाव में हिस्सा लेगीl हरि सिंह चौहान   उपाध्यक्ष जिला गुड़गांव ने कहा हम जनता को एक इमानदार विकल्प दे रहे हैं इसी उम्मीद में कि निगम में भ्रष्टाचार खत्म हो और जनता का पैसा जनता के हित में इस्तेमाल हो l

You May Have Missed

error: Content is protected !!