– निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने सभी निगम पार्षदों, वार्ड कमेटी, आरडब्ल्यूए, स्वयं सहायता समूहों, एनजीओ व मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से हर घर तिरंगा अभियान में भागीदारी करने का किया आह्वान– अतिरिक्त निगमायुक्त अमरदीप सिंह ने अभियान को सफल बनाने के लिए संयुक्त आयुक्तों एवं अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक गुरूग्राम, 20 जुलाई। देशवासियों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए नगर निगम गुरूग्राम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके तहत बुधवार को नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त अमरदीप सिंह ने सभी संयुक्त आयुक्तों सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की तथा निगम क्षेत्र के प्रत्येक घर में तिरंगा फहराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संयुक्त आयुक्तों से कहा कि वे अपने-अपने जोन में स्थित निगम पार्षदों, वार्ड कमेटी, आरडब्ल्यूए, स्वयं सहायता समूहों, एनजीओ व मार्केट एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें तथा उन्हें हर घर तिरंगा अभियान के बारे में प्रेरित करें। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा निगम क्षेत्र के नागरिकों को 3 लाख तिरंगे झंडे मुहैया करवाए जाएंगे। प्रत्येक घर तक तिरंगा पहुंचाने के लिए सफाई कर्मचारियों व एमपीएचडब्ल्यू स्टाफ की ड्यूटियां लगाई जा रही हैं। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा सभी निगम पार्षदों, वार्ड कमेटी, आरडब्ल्यूए, स्वयं सहायता समूहों, एनजीओ व मार्केट एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया गया है कि वे हर घर तिरंगा अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनभागीदारी का है। बैठक में संयुक्त आयुक्त सतीश यादव, सुमित कुमार, अखिलेश कुमार यादव, विजय यादव व डा. विजयपाल यादव, चीफ अकाऊंट ऑफिसर विजय कुमार सिंगला, मैडीकल ऑफिसर डा. आशीष सिंगला व वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक उपस्थित थे। Post navigation ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत स्कूल के छात्रों ने तहसीलदार को सौंपा राष्ट्रीय ध्वज वार्ड 25 के पार्षद ने निगम की जमीन पर किया अवैध निर्माण – आम आदमी पार्टी ने की तोड़ने की मांग