अवैध खनन रोकने गए तावडू (नुह्ं) डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर अवैध खनन माफिया ने डंपर चढ़ाया, इसी वर्ष रिटायरमेंट होने वाले DSP की मौके पर ही मौत। पचगांव के पास हुई घटना मिली जानकारी के मुताबिक अवैध खनन से जुड़े माफिया ने इस वारदात को गुरुग्राम से सटे नूंह जिले के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव में अंजाम दिया है। गांव से सटी अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना DSP (तावडू) सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को मिली थी। जैसे ही विश्नोई के यह जानकारी मिली थी तो सुबह 11 बजे वह अपनी टीम के साथ पहुंचे। नूंह पुलिस ने बताया है कि तावडू (मेवात) के DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे, जिनकी डम्पर चालक ने कुचलकर हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है। कैबिनेटमंत्री मूलचंद शर्मा का बयान अवैध तरीके से माइनिंग हो रही थी – मूलचंद शर्मा अवैध खनन कहां हो रहा है जानकारी ले रहे हैं – मूलचंद शर्मा सख्त से सख्त कार्रवाई होगी – मूलचंद शर्मा Post navigation अजय माकन का डबल धमाका ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 की पालना नहीं करने पर किया गया चालान