गुडग़ांव, 17 जुलाई (अशोक) : कर अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर हरियाणा टैक्स बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन के प्रधान रामनारायण यादव एडवोकेट की अगुवाई में प्रदेश सरकार के अतिरिक्त केबिनेट सचिव अनुराग
रस्तोगी एवं चीफ कमिश्रर सीजीए राजेश सोढी से मिला और उन्हें ज्ञापन भी सौंपे।

प्रधान रामनारायण यादव ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि हरियाणा वैट ट्रिब्यूनल को पुन: शुरु किया जाए, जोकि पिछले 2 वर्षों से कार्य नहीं कर रहा है। सरकार से यह आग्रह भी किया गया कि पिछली जो अपीलें लंबित हैं उनका लोक अदालत की तर्ज पर निपटारा कराया जाए। वैट के बकाया रिफंड को जल्दी जारी किया जाए। वैट से संबंधित विवादों के निपटान के लिए एकमुश्त निवारण के लिए बजट घोषित स्कीम को शीघ्र लागू किया जाए।

केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर आयुक्त से आग्रह किया गया कि कर अधिवक्ताओं को आ रही समस्याओं का निदान कराया जाए। उन्होंने बताया कि दोनों उच्चाधिकारियों ने उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना और उनका समाधान कराने का आश्वासन भी
दिया। प्रतिनिधिमंडल में मनोज मित्तल, राकेश गौतम, राकेश कटारिया, शिव कुमार मित्तल, राकेश हंस आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!