सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट के सभी रूल केवल बिल्डिंग आरडब्लूए पर लगाए जा रहे हैं जुलाई 17 गुरुग्राम – एक तरफ सरकार ने गुड़गांव को “वेस्ट फ्री सिटी” का खिताब दे दिया है लेकिन जमीन की हकीकत यह है कोई सेक्टर नहीं जहां कूड़े के ढेर दिखाई ना देl आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता डॉ सारिका वर्मा को आज झाड़सा प्रेमपुरी के स्थानीय लोगों ने बुलाकर दिखाया कैसे क्षेत्र का कूड़ा प्रेमपुरी और झाड़सा के बीच में एक खाली प्लॉट पर डमप किया जा रहा हैl यही मिक्स कूड़ा अर्थ मूवर्स के जरिए बड़े ट्रकों में डालकर बनवारी भेज दिया जा रहा है l सरकार से अनुरोध है सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के रूल के तहत गीला कूड़ा सीधे कंपोस्टिंग यूनिट में ले जाया जाए और सूखा कूड़ा आरडीएफ यूनिट में भेजा जाए l इस तरह शहर के रीआईशी इलाकों में मिक्स कूड़ा फेंकने से वायु प्रदूषण भी हो रहा है, मीथेन जैसी खतरनाक गैस लोगों के स्वास्थ्य को बहुत नुकसान पहुंचाएगीl हमारी आंखों के सामने इको ग्रीन के कई वैन और ट्रॉली मिक्स गीला और सूखा कूड़ा इस जगह पर डाल कर चले गए l प्रेमपुरी और झाड़सा के लोगों को इसकी बदबू परेशान कर रही है और सामने छोटू राम स्कूल के बच्चे किस तरह इस बदबू में बैठते होंगे उसका अनुमान लगाना मुश्किल है l एक तरफ एमसीजी बिल्डिंग आरडब्लूए को नोटिस दे रही है सूखा और गीला कूड़ा पूरी तरह से अलग करें गीले कूड़े को कमपोस्ट करें वरना उनका सीवर पानी काट दिया जाएगा और दूसरी तरफ एमसीजी खुद कॉलोनियों से उठाया हुआ मिक्स कूड़ा गुडगांव के रियाइसी इलाकों में फेक कर लोगों के स्वास्थ्य को खतरा पैदा कर रही हैl गुडगांव विश्व की सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में आता है और हम उम्मीद करते हैं कि सरकार सभी गुड़गांव वासियों को साफ हवा प्रदान करने की कोशिश में गीला कूड़ा डालना झाड़सा प्रेमपुरी में तुरंत प्रभाव से बंद करवाएगीl Post navigation हर घर तिरंगा महोत्सव के तहत गुरुग्राम जिला में 4 लाख भवनों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य – डीसी कर अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकरटैक्स बार एसोसिशन का प्रतिनिधिमंडल मिला उच्चााधिकारियों से