उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का ससुराल सतनाली जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा में है। उनका विवाह शिक्षा विभाग के एसडीओ होशियार सिंह बलवेदा की पुत्री से हुआ है। भारत सारथी — झुंझुनूं के किठाना गांव में जन्में है जगदीप धनखड़— अभी भी उनका गांव में मकान है और अक्सर आते—जाते रहते है— जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को हुआ— जगदीप धनखड़ के पिता चौधरी गोकुलचंद धनखड़ खेती बाड़ी करते थे— जगदीप धनखड़ चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल में पढे हुए है— जगदीप धनखड़ ने ग्रेजुएशन राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की— जगदीप धनखड़ ने 1977 में उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत की— जगदीप धनखड़ ने 1986 में मात्र 35 साल की उम्र में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने— जगदीप धनखड़ बार कौंसिल के भी सदस्य रहे है— जगदीप धनखड़ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील रह चुके है— जगदीप धनखड़ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन पेरिस के सदस्य रह चुके है— राजस्थान में जाटों को आरक्षण दिलाने में महत्ती भूमिका रही है— 1989 से 1991 नौंवी लोकसभा में झुंझुनूं से सांसद और केंद्र में मंत्री रहे— वीपी सिंह की सरकार में संसदीय कार्य मंत्रालय में उप मंत्री बने— अजमेर के किशनगढ़ से विधायक रह चुके है Post navigation भाजपा का प्रशिक्षण शिविर या 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल ? संतुलन की कला………