उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का ससुराल सतनाली जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा में है। उनका विवाह शिक्षा विभाग के एसडीओ होशियार सिंह बलवेदा की पुत्री से हुआ है।

भारत सारथी

— झुंझुनूं के किठाना गांव में जन्में है जगदीप धनखड़
— अभी भी उनका गांव में मकान है और अक्सर आते—जाते रहते है
— जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को हुआ
— जगदीप धनखड़ के पिता चौधरी गोकुलचंद धनखड़ खेती बाड़ी करते थे
— जगदीप धनखड़ चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल में पढे हुए है
— जगदीप धनखड़ ने ग्रेजुएशन राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की
— जगदीप धनखड़ ने 1977 में उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत की
— जगदीप धनखड़ ने 1986 में मात्र 35 साल की उम्र में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने
— जगदीप धनखड़ बार कौंसिल के भी सदस्य रहे है
— जगदीप धनखड़ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील रह चुके है
— जगदीप धनखड़ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन पेरिस के सदस्य रह चुके है
— राजस्थान में जाटों को आरक्षण दिलाने में महत्ती भूमिका रही है
— 1989 से 1991 नौंवी लोकसभा में झुंझुनूं से सांसद और केंद्र में मंत्री रहे
— वीपी सिंह की सरकार में संसदीय कार्य मंत्रालय में उप मंत्री बने
— अजमेर के किशनगढ़ से विधायक रह चुके है

error: Content is protected !!