गुरुग्राम। कासन गांव की अट्ठारह सौ 10 एकड़ जमीन अधिग्रहण के मामले को लेकर जमीन बचाओ किसान बचाओ कमेटी के बनैर तले किसान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से शनिवार को उनके दिल्ली निवास पर मिले। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को किसानों ने बताया कि मानेसर आईएमटी के लिए करीब 7000 एकड़ जमीन पहले ही सरकार अधिग्रहण कर चुकी है इसलिए यहां के निवासियों की हवा -पानी के लिए सरकार को इस जमीन को छोड़ देना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि किसानों की जमीन को बचाने के लिए मुख्यमंत्री से दोबारा बात करेंगे और जहां तक उनकी कोशिश होगी किसानों की जमीन को अधिग्रहण मुक्त मुक्त करवाने का प्रयास करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने किसानों के सामने एमडी एचएसआईआईडीसी से संपर्क साध कर किसानों के हित में इस जमीन को छोड़ने की योजना तैयार करने को कहा है। केंद्रीय मंत्री ने किसानों को कहा इस मामले पर जल्दी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनकी मुलाकात भी करवाएंगे।

इस अवसर पर मनोज सरपंच मोकलवास, सतीश सरपंच खरखड़ी , मास्टर बलवीर मानेसर धर्मवीर सरपंच मानेसर, अभय चेयरमैन शिकोहपुर धर्मवीर पूर्व पार्षद , राजवीर यादव मानेसर , रोशन लाल थानेदार बास लाम्बी , जोगाराम मोकलवास , बाल किशन प्रजापत, फतेह सिंह कासन , भूप सिंह कासन सुरेंद्र पंडित कासन, दिनेश पंडित जी कासन , गजराज यादव सहरावन बिट्टू कासन , इमरत पहलवान कासन, गोविंदा यादव मोकलवास मुकेश पंच ढाणी प्रेम नगर कृष्ण सरपंच पुखरपुर, हेमचंद्र लंबरदार , वीरेंद्र यादव हबलू लंबरदार, लंबरदारप्रदीप एडवोकेट मोकलवास , धर्मवीर डागर बादशाहपुर, वीरेंद्र बैंक मैनेजर कासन , जोगिंदर यादव नैनवाल, पूर्व मेयर विमल यादव , सती सरपंच कन्हाई, धर्मवीर डागर आदि मौजूद रहे

error: Content is protected !!