गुरुग्राम, 15.07.2022 – CIA सिकंदरपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग अलग जगहों से तीन युवकों को अवैध हथियारों सहित काबू किया। इनकी पहचान कार्तिक, अंकित पुजारा व रोहित चावला के रूप में हुई। अवैध हथियार बरामद होने पर इनके विरुद्ध अभियोग अंकित किए गए हैं। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वर्ष 2020 में इनके दोस्त रोहित उर्फ राहुल की हत्या हो गई थी। इस मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार भी हो गए थे। उपरोक्त तीनों युवकों ने अपने दोस्त की हत्या का बदला लेने की योजना बनाई तथा ये हथियार खरीदकर लाए। योजना को अंजाम देने से पहले ही ये गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनका पहले भी अपराधिक रिकॉर्ड रहा है जिसमें कार्तिक के विरुद्ध 4, अंकित के विरूद्ध 12 व मोहित चावला के विरुद्ध 1 केस दर्ज हैं। इन्हें आज माननीय अदालत में पेश करके एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। Post navigation फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़……. मास्टरमाइंड सहित कुल 18 गिरफ्तार नपीनो ऑटो के श्रमिकों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी प्रबंधन नहीं दे रही है कोई ध्यान, श्रमिक हैं परेशान……