केंद्र सरकार को खाद्य वस्तुओं पर लगाया गया 5 प्रतिशत जीएसटी को तुरंत वापस लेना चाहिए – बजरंग गर्ग

चंडीगढ़ – अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सभी खाद्य वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया है। जो कि देश में 18 जुलाई से लागू हो जाएगा। देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है। खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के विरोध में देश व प्रदेश की आढती एसोसिएशन व व्यापारी संगठनों द्वारा 16 जुलाई को  राष्ट्रीय स्तर पर अनाज मंडी बंद करने का अहवान किया है।

बजरंग गर्ग ने सभी मंडियों के आढ़तियों से भारत बंद के अहवान पर किसी प्रकार का अनाज की खरीद व बेच ना करने का आग्रह किया है। खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाने से देश व प्रदेश में पहले से और खाद्य वस्तुएं महंगी हो जाएंगी और जीएसटी कारण खाद्य व्यापार पर बुरा असर पड़ेगा और किसानों को अपनी फसल के पूरे दाम नहीं मिलेंगे। बजरंग गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अपील की है कि वह देश के किसान, व्यापारी व आम जनता के हित में खाद्य वस्तुओं पर लगाया गया जीएसटी तुरंत वापस ले।

error: Content is protected !!