मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने की दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना चंडीगढ़, 15 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सोनीपत जिले के गोहाना में नई सब्जी मंडी का शेड गिरने की दुर्घटना में मरने वाले लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि आंधी के कारण गोहाना की नई सब्जी मंडी का शेड गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जानमाल की क्षति दु:खदायी है। घटना में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति तथा घायलों के अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। दुर्घटना में दिवंगत लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। गौरतलब है कि 14 जुलाई को शाम के समय आंधी की वजह से गोहाना नई सब्जी मंडी का शेड गिर गया था। इसमें कई लोगों की मृत्यु हुई जबकि कई घायल हैं। Post navigation एचपीएससी और एचएसएससी को तुरंत प्रभाव से भंग किया जाए: अभय सिंह चौटाला खाद्य वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाने के विरोध में 16 जुलाई को देश भर की मंडियों में हड़ताल रहेगी – बजरंग गर्ग