सोहना बाबू सिंगला 

सोहना खंड के गांव दमदमा में स्थित राज सिंह खटाना राजकीय मिडिल स्कूल को अपग्रेड करके राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घोषित कर दिया गया है। जिसकी मंजूरी सरकार ने दे दी है। उक्त स्कूल करीब एक माह में शुरू कर दिया जाएगा। वहीं स्कूल के अपग्रेड होने से विद्यार्थियों को काफी राहत मिलने की संभावना है। जिनको शिक्षा के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा।

खंड के दमदमा गांव के विद्यार्थियों को अब शिक्षा लेने के लिए दूसरे गांव की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। जिसके लिए सरकार ने गांव के ही स्कूल को अपग्रेड कर दिया है। उक्त स्कूल आठवीं कक्षा तक था जिसको अब 12वीं कक्षा तक अपग्रेड कर दिया गया है। जिसकी मंजूरी शिक्षा विभाग ने दे दी है। उक्त स्कूल के करीब एक माह में शुरू होने की संभावना है। उक्त स्कूल का बजट शिक्षा विभाग ने निर्धारित कर दिया है। जिस पर वेतन के रूप में करीब 1करोड़ 20 लाख 79 हजार 500 रुपए की राशि खर्च की जाएगी। स्कूल में एक प्रिंसिपल, 12 लेक्चरर, 2 असिस्टेंट टीचर, 1 क्लर्क, 3 लैब कर्मचारी व 2 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। जो अपग्रेड किए गए स्कूल का जिम्मा संभालेंगे। बता दें कि स्कूल में कक्षा छठी से आठवीं तक करीब 250 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे थे किंतु अपग्रेड किए जाने के बाद विद्यार्थियों की संख्या करीब 350 पहुंचने की संभावना है। 

गांव वासियों की मेहनत लाई रंग

गत दिनों गांव वासियों व विद्यार्थियों ने स्कूल को अपग्रेड किए जाने का मुद्दा पुरजोर रूप से उठाया था तथा गांव में ही खुले रुप में टेंट लगाकर शिक्षा ग्रहण की थी। उक्त मामले को सरकार व शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लेते हुए गांव के स्कूल को अपग्रेड करने की हरी झंडी प्रदान कर दी है। गांव वासी काफी अरसे से स्कूल को अपग्रेड करने की गुहार लगा रहे थे।

क्या कहते हैं सरपंच

दमदमा गांव के सरपंच श्योरज खटाना बताते हैं कि सरकार ने गांव के स्कूल को अपग्रेड किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जो जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। जिसके लिए स्टाफ की भी हरी झंडी दे दी है। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थियों को अब दूसरे गांव की ओर शिक्षा के लिए नहीं भागना पड़ेगा सरपंच में अपग्रेड किए जाने में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, प्रदेश शिक्षा मंत्री कवरपाल गुर्जर , विधायक संजय सिंह का भी आभार व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!