सोहना बाबू सिंगला बुधवार की दोपहर अचानक से मानसून की बारिश ने जहां लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत दी। वहीं सोहना नगर परिषद की जलनिकासी की पोल खोल दी। मुख्य बाजार की सड़क समेत विभिन्न गलियां तालाब बन गयी। सड़को पर ठेहुना भर पानी में वाहन रेंगते रहे। मानसून की महज कुछ मिनिट की बारिश से ही सोहना बाजार की सभी सड़कें लबालब भर गयीं। पुरानी सब्जी मंडी, हॉस्पिटल रोड, बस स्टैंड मार्ग, सोहना सिटी थाने के सामने सभी सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया। सबसे अधिक परेशानी पुरानी सब्जी मंडी में हुई। जहा पर कई कई फूट तक पानी भर गया था। जिससे दर्जनों दुकानों में पानी भर गया था। इससे दुकानदारों को नुकसान भी हुआ है। लोहिया समाज के पूर्व प्रधान प्रवीण कुमार बॉबी, समाजसेवी अमित गर्ग, रिंकू सिंगला, संजय सिंगला चांदनी गारमेंट वाले, प्रवीण साड़ी वाले, रेडीमेड यूनियन के प्रधान अजीत सिंह, आशीष जैन व अन्य दुकानदारों ने कहा कि कुछ मिनिट की बारिश से ये हाल है तो आगे भगवान ही मालिक है। क्योंकि, इसके बाद अच्छी मौनसून होने की संभावना जतायी जा रही है। करोड़ की योजना भी नहीं आयी काम जलनिकासी की सही व्यवस्था नहीं होने से इस तरह के हालात बने। गत पांच सालों में विकास के नाम पर करोड़ से भी अधिक की योजनाओं पर काम हुआ। लेकिन, इसका असर कुछ भी नजर नहीं आया। मुख्य सड़क से लेकर गलियां तक तालाब बन गयीं। इसका मुख्य कारण नाला की नियमित सफाई नहीं होना व नाला निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता है। महज कुछ ही दिनों में नाले कई जगह टूट चुकी है। उसमें गंदगी भी भरी हुई है। बरसात के मौसम आने के पहले हर बार की तरह इस बार भी नगर परिषद के अधिकारियों ने जलभराव नहीं होने का दावा किया था। पर महज कुछ मिनट की बारिश में शहर घंटों तक पानी से तर बतर रहा। इस बारिश ने उनके सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है। Post navigation नगर परिषद कर्मचारियों पर गिरेगी जल्दी ही गाज…….. परिषद ने किए नोटिस जारी दमदमा सरकारी स्कूल हुआ अपग्रेड…… विद्यार्थियों में खुशी की लहर