गुरुग्राम, 12 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत नालसा के तत्वावधान में गुरुग्राम जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने विश्व पेपर बैग दिवस पर ज़िला शिक्षा विभाग के सहयोग से ज़िला कोर्ट परिसर में पेपर बैग बांटकर लोगों को प्लास्टिक थैलियों की बजाय पेपर बैग का इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक किया। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि बाजार में रोजमर्रा की ख़रीदारी में सिंगल यूज प्लास्टिक थैलियों का इस्तेमाल होता है, लेकिन इन थैलियों की रीसाइकिल आसानी से नहीं हो पाती, जिसकी वजह से ये आज प्रदूषण की सबसे बड़ी वजहों में से एक है। उन्होंने बताया कि देश में सिंगल यूज प्लास्टिक बैग्स को बैन को ध्यान में रखते हुए आज डीएलएसए गुरुग्राम द्वारा वर्ल्ड पेपर बैग दिवस पर आमजन में इसके प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से कोर्ट परिसर में आने वाले लोगों को प्लास्टिक की थैलियों की बजाय पेपर बैग के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित कर उन्हें पेपर बैग वितरित किए। साथ उन्हें घर पर ही पेपर बैग बनाने का तरीका भी बताया गया। ये सभी पेपर बैग सरकारी स्कूल में चल रहे लीगल लिटरेसी क्लब के बच्चों द्वारा बनाए गए हैं। ब्लॉक वाइज़ पहला दूसरा और तृतीय स्थान पार आने वाले सभी बच्चों को सर्टिफ़िकेट भी दिए गए। Post navigation महंगाई पर रोक लगाओ, रसोई गैस सिलेंडर के दाम आधे करो, खाध् सुरक्षा के अधिकार को सुनिश्चित करो:-उषा सरोहा प्रदेश महासचिव आवाजें उठ रहीं, निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार…… क्यों मौन है मेयर और विधायक !