जीएमडीए द्वारा की जा रही 22 किलोमीटर लंबी मास्टर स्टॉर्म वाटर ड्रेनों की सफाई

– 15 किलोमीटर से अधिक लंबी जल निकासी पाइपलाइनों की सफाई और गाद निकालने का काम है प्रगति पर  
– इन प्रयासों से मानसून के दौरान जलभराव की समस्या दूर करने में मिलेगी मदद

गुरुग्राम, 12 जून 2022: गुरुग्राम शहर में एक प्रभावी जल निकासी नेटवर्क सुनिश्चित करने के लिए, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने गुरुग्राम में कई स्थानों पर मास्टर स्टॉर्म वाटर ड्रेन की सफाई और गाद निकालने के लिए विभिन्न परियोजनाएं शुरू की हैं।  

39वीं कोर प्लानिंग सेल की बैठक में आज द्वारका एक्सप्रेसवे और ग्राम धरमपुर के पास 1.4 किलोमीटर लंबे लेग-2 कैरियर ड्रेन की सफाई और गाद निकालने के प्रस्ताव की सिफारिश की गई, जिसे जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुधीर राजपाल ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने इस कार्य के संदर्भ में आगे की कार्यवाही करने  के निर्देश दिए हैं। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजपाल ने यह भी कहा कि सभी सतही नालों के नियमित रूप से रखरखाव और बरसाती पानी के निकासी के लिए मास्टर ड्रेन के साथ उनका ठीक ढंग से  कनेक्शन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।  

मानसून के दौरान मलबा, सूखे पत्ते, कचरा, गाद और अन्य गंदगी नालियों को अवरुद्ध कर देते हैं जो बरसाती पानी निकासी में रुकावट बनते  हैं, जिससे सड़कों पर जलभराव हो जाता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए, जीएमडीए द्वारा शहर के मास्टर स्टॉर्म वाटर नालों की सफाई के साथ-साथ पानी की नालियों, सड़क के नाले, नाली के मुहाने आदि की नियमित सफाई से संबंधित व्यापक कार्य किये जा रहे हैं।

वर्तमान में शहर में विभिन्न मास्टर स्टॉर्म वाटर ड्रेनों की लगभग कुल 6.2 किलोमीटर लंबाई पर चल रहे डिसिल्टिंग  अर्थात् गाद निकालने के कार्य में शामिल हैं – सेक्टर डिवाइडिंग रोड 47/49 पर 1.2 किलोमीटर लंबी ड्रेन, सुभाष चौक से मार्बल मार्केट तक 2 किमी लंबी ड्रेन, वाटिका चौक से शीशपाल विहार तक 1.7 किलोमीटर लंबी ड्रेन, शीशपाल विहार से टिकरी गांव तक 420 मीटर लंबे नाले और टिकरी गांव से सुभाष चौक तक 900 मीटर लंबे नाले की गाद निकालने की परियोजनाएं प्रगति पर हैं और जल्द ही पूरी हो जाएंगी।  

हाल ही में, इन सेक्टर डिवाइडिंग सड़कों के साथ विभिन्न मास्टर स्टॉर्म वाटर ड्रेन की कुल 9.2 किलोमीटर से अधिक लंबाई में गाद निकालने के लिए एजेंसियों को काम भी आवंटित किया गया है। इसमें सेक्टर 40/41 और 31/41 की 925 मीटर लंबी पाइपलाइन,  31/30 की 800 मीटर लंबी पाइपलाइन, 43/44 की 1.5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन, 32/38 और 38/39 की 1.6 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन, 32/39 पर 620 मीटर लंबी पाइपलाइन, 45/52 पर 1.3 लंबी पाइपलाइन,  46/51 पर 1.5 किमी लंबी पाइपलाइन और 47/50 पर 850 मीटर की लंबी मास्टर पाइपलाइन शामिल है।      

जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता, श्री विक्रम सिंह ने बताया कि “तीन और नई परियोजनाएं भी पाइपलाइन में शामिल है, जिनमें निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और काम आवंटित होने को  है। इनमें 49/50, 51/52 और 52/57, 50/51 और 51/57 के सेक्टर डिवाइडिंग रोड पर कुल 6.4 किलोमीटर तक नालों की गाद निकालना शामिल है। इन हिस्सों पर काम जल्द ही शुरू हो जाएगा,”।
 

You May Have Missed

error: Content is protected !!