एमजी रोड पर कई महीनों से भरा है गंदा पानी, क्षेत्रवासी हैं परेशान गुडग़ांव, 11 जुलाई (अशोक) : नगर निगम व जीएमडीए प्रशासन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाने के बड़े-बड़े दावे करते आ रहे हैं, लेकिन कई क्षेत्रों में आज भी जनसमस्याएं बुरी तरह से व्याप्त हैं। शहर की मुख्य सडक़ों पर बिना बारिश के ही गंदा पानी भरा रहता है जिसमें से निकल कर ही लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने पर मजबूर होना पड़ रहा है। एमजी रोड पर यही बुरा हाल है। इसी प्रकार का बुरा हाल पिछले कई माह से चला आ रहा है। एमजी रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, महिला गल्र्स कॉलेज, आईटीआई व कई कंपनियों के कारपोरेट ऑफिस भी स्थित हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों को इस रोड से गुजरना पड़ता है। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी कुलभूषण भारद्वाज एडवोकेट ने महिला कॉलेज की छात्राओं की इस समस्या को लेकर आवाज उठाते हुए दर्जनों छात्रों के हस्ताक्षरों से युक्त शिकायत क्षेत्र के सिविल लाईन पुलिस थाना प्रभारी को दी है और उनसे आग्रह किया गया है कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व आमजन का जीवन खतरे में डालने के षडय़ंत्र के खिलाफ संबंधित अधिकारियों पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाए ताकि छात्राओं व अन्य आमजनों की भी समस्याओं का समाधान हो सके। कुलभूषण भारद्वाज का कहना है कि एमजी रोड पर एसबीआई बैंक के सामने कई महीनों से सडक़ पर सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है। जिसके कारण सडक़ में गहरे गड्ढे भी हो गए हैं। सडक़ पर आमजन का पैदल चलना दूभर हो गया है। दोपहिया वाहन चालकों को बड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। नगर निगम अधिकारियों व स्थानीय विधायक से कई बार शिकायतें भी की जा चुकी हैं लेकिन समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। Post navigation विप्र फाउंडेशन हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न जीएमडीए द्वारा की जा रही 22 किलोमीटर लंबी मास्टर स्टॉर्म वाटर ड्रेनों की सफाई