गुड़गांव :- रविवार को एचएसवी ग्लोबल स्कूल हुड्डा कॉलोनी सेक्टर 46 गुरुग्राम में विप्र फाउंडेशन हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में विप्र फाउंडेशन हरियाणा के मुख्य संरक्षक श्री रामविलास शर्मा जी पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र भारद्वाज जी,श्री संजय शर्मा जी राष्ट्रीय सचिव, श्री कुलदीप वशिष्ठ जी प्रदेश अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन हरियाणा, श्री जी. एल शर्मा संरक्षक हरियाणा, श्री योगेश हिलालपुरिया संरक्षक हरियाणा, श्री मुकेश शर्मा सिलोकरा, श्री मुकेश पहलवान संरक्षक हरियाणा, पंडित नीरज शर्मा जी विधायक, प्रख्यात उद्योगपति व हरियाणा संरक्षक श्री विनोद शर्मा जी, पार्षद श्री अश्विनी शर्मा तथा हरियाणा के सभी जिलों के कार्यकारिणी सदस्यों व पदाधिकारिओं ने भाग लिया! कार्यकारिणी के पदाधिकारिओं व सदस्यो को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंदर भारद्वाज ने बधाई देते हुए कहा की आप सभी हरियाणा मे विप्र फाउंडेशन के ध्वजरोहक है और आप सभी की जिम्मेदारी बनती है की राष्ट्रहित व विप्र समाजहित की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा विप्र बंधुओ तक पहुचे और ज्यादा से ज्यादा विप्र फाउंडेशन से सभी का जुड़ाओ हो. उन्होंने श्री परशुराम कुंड मे मूर्ति स्थापना के लिए सभी से बढ़ चढ़ कर सहयोग करने की अपील की.उन्होंने बताया की विप्र फाउंडेशन मूर्ति स्थापना मे 11करोड़ की राशि खर्च करने जा रहा है और ये सब आप सभी के साथ से ही संभव हो पायेगा. राष्ट्रीय सचिव संजय शर्मा ने सभी जिलों की कार्यकारिणी अगले 10 दिन मे गठन करने के निर्देश दिए और सभी से संगठन के प्रति निष्ठांपूर्ण कार्य करने आह्वान किया। शर्मा ने सभी से भगवान परशुराम जी मूर्ति के लिए ज्यादा ज्यादा सहयोग करने अपील की. विप्र फाउंडेशन हरियाणा के प्रदर्शन अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ ने विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारिओं और सदस्यो का स्वागत किया और विप्र फाउंडेशन के विभिन्न प्रकल्पों पर विस्तार से चर्चा की. कुलदीप वशिष्ठ ने भगवान परशुराम कुंड मे स्थापित की जाने वाली 51 फ़ीट की मूर्ति के लिए धन संग्रह के लिए भगवान राम मंदिर निर्माण की तर्ज पर सभी जिलाध्यक्ष को 50 सदस्य की कमेटी बनाने की सलाह देते हुए कहा की इस कमेटी का प्रत्येक सदस्य 100 सर्वसमाज के लोगो कम से कम 100 रूपए का सहयोग करवाए अगर किसी का सामर्थ ज्यादा है तो ज्यादा करवा दे. विप्र फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक रामबिलास शर्मा जी ने विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा को महान व्यक्तित्व बताते हुए कहा की सुशील ओझा ने पुरे देश के ब्राह्मण को एक सूत्र मे बांध दिया. सभी ब्राह्मणों को एक साथ लाना एक दैविक कार्य है. उन्होंने सम्पूर्ण विप्र फाउंडेशन हरियाणा की तारीफ की, विशेषकर आजका कार्यक्रम करने वाली गुरुग्राम इकाई को बधाई दी. विप्र हरियाणा के संरक्षक जी. एल शर्मा, योगेश हिलालपुरिया,मुकेश पहलवान,मुकेश शर्मा सिलोखरा, विनोद शर्मा पार्षद अश्विनी शर्मा, हीरा पब्लिक स्कूल के निदेशक पवन शर्मा ने विप्र फाउंडेशन के प्रयासों की तारीफ की व सभी ने हर समय अपनी मदद व सहयोग का आश्वासन दिया. आज के कार्यक्रम हरियाणा के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष व महामंत्रिओ ने शिरकत की. मैच का संचालन महामंत्री योगेश कौशिक ने किया. नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री सुशील जोशी के नेतृत्व मे कार्यक्रम की सारी व्यवस्थाए शानदार तरीके से की गयीं. आयोजक गुरुग्राम विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र गौड़,महामंत्री अनिल अत्रि सत्यनारायण शर्मा, उपाध्यक्ष गोविन्द वशिष्ठ, बृजेश पाठक, दीपक शर्मा, युवा अध्यक्ष जयमंत मुदगल, उपाध्यक्ष दया चंद वशिष्ठ, रामावतार शर्मा, महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सविता उपाध्यए, जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष मिनाक्षी शर्मा, राजेश शर्मा आदि ने शिरकत की. Post navigation गुरुग्राम-हिन्दू संगठन फिर सक्रिय……हमारी बात नहीं सुनी, अब 72 गांवों की महापंचायत: हिन्दू संगठन छात्राओं ने पुलिस थाना में शिकायत देकर अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की लगाई है गुहार