पौधारोपण कर संरक्षण की शपथ ली
सभी ने मिलकर परिसर की हरियाली बढ़ाने का संकल्प भी लिया
गुरुग्राम विवि और सामाजिक संगठन हमारा परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम

सोमवार 11 जुलाई को गांव कांकरौला के सेक्टर -87, में बन रहे गुरुग्राम विश्वविद्यालय के नए परिसर में पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत गुरुग्राम विवि और सामाजिक संगठन हमारा परिवार के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार जी के मार्गदर्शन में जीयू के शिक्षकों और हमारा परिवार, गुरुग्राम के सदस्यों ने पूरे जोश के साथ अभियान में भाग लेते हुए विश्वविद्यालय के नए परिसर में 1000 से अधिक पीपल ,जामुन,बरगद और नीम के पौधे लगाएं , साथ ही सभी ने मिलकर विश्वविद्यालय के नए परिसर की हरियाली बढ़ाने का संकल्प भी लिया । पौधारोपण अभियान के इस मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों ने एक एक पौधा लगाकर उनके संरक्षण की शपथ ली ।

इस अवसर पर गुरुग्राम विवि के इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक खन्ना ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना जरूरी है। वही दूसरी और कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया अध्ययन विभाग के प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार योगी ने कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है कि विश्वविद्यालय परिसर की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि पौधारोपण जितना प्राकृतिक सौंदर्य के लिए आवश्यक है,उतना ही जीवन की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर हमारा परिवार संस्था के शिक्षक प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ. विजय मेहता ने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ पौधों को आगे जीवित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है।इसलिए आइए हम सब संकल्प लें कि ‘हम न केवल पौधारोपण करेंगे, बल्कि इनका संरक्षण भी करेंगे’। इस अवसर पर गीता, डॉ. फलक खन्ना, सह शिक्षक प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ. श्वेता, उपस्थित रही ।

error: Content is protected !!