शहीद किसान धर्मपाल के परिवार को 25 लाख रुपऐ आर्थिक सहायता दी जाए। गुरुग्राम।दिनांक 10 जुलाई,2022 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने हिसार के गाँव खेदड़ पावर प्लांट पर लगभग तीन महीने से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों पर शुक्रवार को पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने की कड़े शब्दों में निंदा की,जिसमें खेदड़ निवासी 56 वर्षीय किसान धर्मपाल सिंह शहीद हो गए और 8-10 अन्य किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि थर्मल पावर प्लांट खेदड़ पर गौशाला कमेटी तथा ग्रामीणों के धरने के 86 वें दिन आंदोलनकारियों पर हरियाणा पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किया जिनमें किसान धर्मपाल सिंह के सिर में लाठियां लगने से वे शहीद हो गए।संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम हरियाणा सरकार द्वारा लगभग 3 महीने से चल रहे आंदोलन को बर्बरता पूर्वक कुचलने की कड़े शब्दों में निंदा-भर्त्सना करता है तथा हरियाणा सरकार से शहीद धर्मपाल के परिवार को 25 लाख रुपऐ आर्थिक सहायता देने व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करता है। संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम यह भी माँग करता है कि लाठीचार्ज, पानी की बौछारों तथा आंसू गैस के गोलों से जिन किसानों को गम्भीर चोटें आई हैं, उनके फ्री इलाज करवाया जाए।उन्होंने यह भी माँग की कि जिन किसानों पर झूठे मुक़दमे दर्ज किए गए हैं,उनको भी रद्द किया जाए। Post navigation सरकारी तथा ग़ैर सरकारी सभी संस्थाएँ जिलावासियों को 11 से 17 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए करें जागरूक – डीसी निशांत कुमार यादव अब महाराजा दक्ष के नाम से जाना जाएगा पटौदी चौक