गिरफ्तारी से चेन स्नेचिंग के 04 मामले भी सुलझे.
इनकी पहचान ’हर्ष मलिक व अजय’ के रुप में हुई

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
बीती 25. जून को एक महिला मदर डेयरी सैक्टर-4, गुरुग्राम से दूध लेकर अपने घर जा रही थी । तो एक मोटरसाईकिल पर सवार 02 लङके उसकी गले की सोने की चेन झपटकर ले गए। इस सम्बन्ध में थाना सैक्टर-9ए, गुरुग्राम में धारा 379ए, 34 भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित किया गया।

एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने जानकारी देते बताया कि इस मामले में निरीक्षक आनन्द कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की टीम ने चेन झपटने वाले दोनों आरोपियों को 02. जुलाई को माता रोड गुरुग्राम से काबू किया। इनकी पहचान ’हर्ष मलिक व अजय’ के रुप में हुई। आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके आरोपियों को 05 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया। पूछताछ में इन्होंने उपरोक्त अभियोग सहित स्नेचिंग की कुल 04 वारदातों का खुलाशा किया। आरोपियों द्वारा उपरोक्त ’वारदात में छीनी गई 01 गोल्ड चेन भी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद’ की गई है। आरपोपियों को पुनः अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।