सोहना बाबू सिंगला सोहना कस्बे में हरियाली तीज मेला आयोजित किया जाएगा। जो 12 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। जिसके आयोजन के लिए प्रशासन ने खुली बोली लगाकर ठेका छोड़ दिया है। जिसको ठेकेदार प्रवीण गोदारा ने 60 लाख 50 हजार रुपए में हासिल कर लिया है। बोली के दौरान कुल 25 ठेकेदार मौजूद रहे। उक्त बोली एसडीएम सोहना व खेल स्टेडियम समिति चेयरमैन जितेंद्र गर्ग के नेतृत्व में लगाई गई थी। कस्बे में हर वर्ष की भांति इस साल भी हरियाली तीज मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां आरंभ कर दी है। उक्त मेला खेल स्टेडियम परिसर में आयोजित होगा। जो 12 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। मेले के आयोजन के लिए प्रशासन ने शुक्रवार को खुली बोली का आयोजन किया था। जिसमें कुल 25 ठेकेदारों ने भाग लिया था। प्रशासन द्वारा सरकारी बोली 20 लाख रुपए निर्धारित की थी तथा सभी ठेकेदारों को नियमों से अवगत करा दिया था। खुली बोली में प्रवीण गोदारा सफलता बोली दाता रहे। जिन्होंने मेले को सबसे ऊंची बोली लगाकर 60 लाख 50 हजार रुपए की राशि में अपने नाम छुड़वा लिया है। जबकि इससे कम बोली अली हसन ठेकेदार की रही थी। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण 2 वर्ष तक कस्बे में हरियाली तीज मेले का आयोजन नहीं किया गया था। बोली के दौरान एसडीएम व खेल स्टेडियम समिति चेयरमैन जितेंद्र गर्ग, तहसीलदार शिखा गर्ग, मुंसिपल इंजीनियर राजपाल खटाना, मार्किट कमेटी अकाउंटेंट प्रदीप शर्मा, समिति सदस्य राकेश जैन, टेक चंद बंसल, सतवीर पहलवान, पार्षद हरीश नंदा आदि भी मौजूद थे। Post navigation भाजपाईयों ने क्या देखा नहीं अंजू देवी का सर्टिफिकेट ! सोहना टोल संघर्ष समिति मिलेगी नितिन गडकरी से। लगाएगी टोल समाप्त करने की गुहार।