सोहना बाबू सिंगला 

सोहना टोल संघर्ष समिति जल्द ही केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलेगी तथा सोहना व बादशाहपुर कस्बे को टोल मुक्त किए जाने की गुहार लगाएगी। उक्त समिति नितिन गडकरी से मिलकर समस्त तथ्यों से अवगत कराएगी बता दें कि टोल कंपनी ने करीब दो दर्जन गांवों को टोल मुक्त किए जाने का ऐलान किया है किंतु बादशाहपुर व सोहना कस्बों को आज तक भी टोल मुक्त नहीं किया गया है।

शनिवार को कस्बे की अनाज मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में टोल संघर्ष समिति के तत्वधान में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व एसपी महाराज सिंह द्वारा की गई। बैठक में काफी संख्या में समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया तथा सोहना गुरुग्राम मार्ग पर स्थित घामडोज गांव में बने टोल बैरियर को निशुल्क किए जाने पर चर्चा की गई। लोगों ने काफी विचार विमर्श करने के बाद सोहना व बादशाहपुर कस्बों को टोल मुक्त कराने के लिए केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने का निर्णय लिया है। समिति मंत्री से मिलकर दोनों कस्बों को टोल मुक्त किए जाने की गुहार लगाएगी। बैठक में समाजसेवी सतबीर पहलवान, पूर्व सरपंच हरबीर अधाना, सतबीर खटाना रिठोज, जजपा नेता सतीश राघव, प्रवीण राठी, मनीष जैन, अनिल,मनोज सहजावास आदि के अलावा काफी लोग मौजूद थे।

विदित है कि सोहना गुड़गांव मार्ग पर गांव घामडोज में बने टोल बैरियर करीब 2 माह से चर्चित है। इलाके के लोग उक्त बैरियर को लेकर विरोध करने में जुटे हुए हैं। जिन्होंने कई बार धरना प्रदर्शन भी किया है तथा उपायुक्त से लेकर मंत्रियों के दरबार में भी टोल को समाप्त किए जाने की गुहार लगाई है किंतु आज तक भी टोल बैरियर पर वाहन चालकों से वसूली का क्रम जारी है। जिसके कारण क्षेत्र वासी काफी नाराज हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि जब तक टोल बैरियर को समाप्त नहीं किया जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा।

error: Content is protected !!