-दिल्ली, लखनऊ और गोवा में आयोजित की जाएंगी खेल प्रतियोगिताएं-सरकार से गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में एक-दो खेल कराने का आग्रह गुरुग्राम। राजधानी दिल्ली, लखनऊ और गोवा में जुलाई से दिसम्बर तक चलने वाले एनआरआई फेस्टिवल में गुरुग्राम को भी शामिल करने के लिए विधायक सुधीर सिंगला ने सरकार से आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का ताऊ देवीलाल खेलों के लिए उच्च स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है। यहां भी एक-दो खेल प्रतियोगिताएं कराई जा सकती हैं। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि देश में आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव के अंतर्गत होने वाले एनआरआई फेस्टिवल महाआयोजन का हरियाणा की पावन धरती पर स्वागत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से बाहर रह रहे सभी एनआरआई को भारत का अभिन्न अंग माना है। इसलिए एनआरआई फेस्टिवल का आयोजन करके दूसरे देशों में रह रहे एनआरआई को भारत की संस्कृति से जोडऩे का यह प्रयास किया जा रहा है। इस एनआरआई फेस्टिवल में तमाम तरह के खेल खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, योगा का आयोजन करवाया जाएगा, जिसमें विदेशों से आए खिलाड़ी और भारत के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हरियाणा खेल और खिलाडिय़ों की धरती है। ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल हरियाणा के खिलाड़ी लेकर आते हैं। ऐसे में एनआरआई फेस्टिवल के खेलों का आयोजन दूसरे प्रदेशों की तरह हरियाणा में भी होगा तो प्रदेश के खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ेगा। साथ ही उन्हें विदेशी टीमों के साथ खेलने का अवसर भी प्राप्त होगा। गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला ने इस एनआरआई फेस्टिवल का हरियाणा की भूमि पर स्वागत किया है। और सरकार की तरफ से हर संभव मदद का विश्वास दिलाया है। रिजाइस हेल्थ फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. नवल कुमार वर्मा और पावर स्पोट्र्स की फाउंडर कांति डी सुरेश ने विधायक सुधीर सिंगला का धन्यवाद किया है। रिजॉइस हेल्थ फाउंडेशन और पावर स्पोट्र्स के तत्वाधान में एनआरआई फेस्टिवल हो रहा है। जो कि जुलाई से दिसंबर तक छह महीने तक चलेगा। Post navigation उपायुक्त की अध्यक्षता में खनन विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित अनाधिकृत निर्माण एवं अतिक्रमण पर निगम ने की कार्रवाई