ग्रामीण अधिकारियों व विधायक नैना चौटाला से लगा चुके की बार गुहार, नहीं हुआ समस्या का समाधान चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 06 जुलाई, सरकार द्वारा विकास के लंबे-चौड़े दावे किए जा रहे हैं। इसके विपरित जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। जिले के गांव महराणा में अभी तक कच्ची पड़ी फिरनी सरकार के विकास के दावों की पोल खोल रही है। इस फिरनी का निर्माण नहीं होने के कारण यहां दूषित जलभराव व कीचड़ की समस्या बनी रहती है। जिससे राहगिरों को यहां से निकलने में खासी परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। बार-बार गुहार लगाने के बाद भी फिरनी का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। गांव महराणा निवासी सुनिल, गुगनराम, संदीप, भगत सिंह, मंशाराम, सतीश आदि ने कहा कि सरकार द्वारा सभी गलियों को सीसी गली बनाने की बात कही जा रही है। वहीं कई स्थानों पर देखने में आया है कि ग्रामीणों की मर्जी के खिलाफ पहले से बनी गलियों को उखाड़कर दोबारा से बनाया जा रहा है। इन सब के विपरित उनके गांव में अभी तक फिरनी कच्ची पड़ी है। जिससे वहां दूषित जलभराव की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि इस फिरनी के रास्तें से गांव के लोग खेतों में जाने क अलावा यहां से खेड़ी सनवाल के लोग व स्कूली बच्चें भी जाते हैं। लेकिन फिरनी कच्ची होने व लगातार दूषित जलभराव के कारण यहां कीचड़ जमा हो गया है। जिसके कारण राहगीरों व वाहन चालकों का यहां से निकलना मुश्किल हो गया हैं। उन्होंने कहा कि लगातार पानी जमा रहने से यहां बदबू भी आने लगी है व मक्खी-मच्छर पनपने के कारण बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वे फिरनी के निर्माण को लेकर समस्या के समाधान के लिए बार-बार बीडीपीओ को मिल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी समस्या चरखी दादरी एसडीएम व बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला के समक्ष भी रखी है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष हैं। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र इस पर संज्ञान लेकर फिरनी का निर्माण करवाने की मांग की है ताकि लोगों को समस्या से निजात मिल सके। Post navigation निहाल सिंह तक्षक की प्रतिमा लगाने की घोषणा करें मुख्यमंत्री : रणसिंह मान मुख्यमंत्री की प्रगति रैली की सभी तैयारियां पूरी, विधायक सोमवीर सांगवान सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा