सोहना बाबू सिंगला प्रदेश सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करने में लगी हुई है। वही ठेकेदार की लापरवाही के चलते लोगों को उसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है। ऐसा ही नागरिक अस्पताल सोहना में पीने के पानी की आपूर्ति के लिए पानी की नई लाइन डाली जा रही है। जो चीड़ पॉइंट से लेकर नागरिक अस्पताल परिसर में पहचानी है। ठेकेदार द्वारा पानी की लाइन बिछाने के लिए सड़क को तोड़ कर पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रहे है। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते जेसीबी मशीन से रोड को तोड़ डाला है। लेकिन पीने के पानी की पाइप लाइन ना बिछाने के कारण लोगों को गड्ढे में से आना जाना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं राजकीय मॉडल संस्कृत स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार की लापरवाही के चलते गड्ढा तो खुद दिया गया है। लेकिन पीने के पानी के पाइप अभी तक नहीं डाले गए हैं। जिसका खामियाजा आम नागरिकों को उठाना पड़ रहा है। आम नागरिकों ने विधायक संजय सिंह,जिला उपायुक्त निशांत यादव एवं विभाग के अधिकारियों को कार्य में हो रही देरी को लेकर कार्य को जल्द कराने एवं विभाग में कार्य कर रहे अधिकारियों को अपनी जिम्मेवारी के चलते समस्या का समाधान जल्द कराने की मांग की है। जिससे प्रशासन पर आम नागरिकों का विश्वास बना रहे। Post navigation सोहना नगरपरिषद चेयरपर्सन अंजू देवी की कुर्सी खतरे में…… फर्जी मार्कशीट को लेकर मामला दर्ज सोहना में बिजली व्यवस्था फेल, नागरिक परेशान ……जल्द होगा प्रदर्शन !