गुरूग्राम:- श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के उपलक्ष में आज सुशांत लोक फ्लायर्स पार्क में श्रीमान बोधराज सीकरी वाइस चेयरमैन सी एस आर ट्रस्ट हरियाणा सरकार एवं पार्षद श्री अनिल आरती यादव के संयुक्त प्रयास से और सुशांत लोक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से एक भव्य पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस में सुशांत लोक के अनगिनत गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाओं ने मिलकर अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर श्रीमान बोधराज सीकरी जी ने जहां एक और श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी, उनकी योग्यता एवं उनका राष्ट्र के प्रति योगदान और भारतीय जनसंघ के गठन से लेकर भाजपा की संघर्ष पूर्ण यात्रा से लोगों को अवगत कराया वहीं पर्यावरण के महत्व का गहरा संदेश दिया। इस मौके पर श्री अनिल आरती यादव ने अपने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया और उनके सुझाव लिए। इस कार्यक्रम में श्री विष्णु खन्ना जी पर्धानआरडब्लूए सुशांतलोक, दीपक वर्मा महामंत्री आरडब्लूए सुशांतलोक, संजय टंडन जी कोषाध्यक्ष आरडब्लूए सुशांत लोक, सीमा चावला जी, सतीश चावला जी, चारु कीर्ति जैन जी, सरिता विर्मानी जी, श्वेता जी, डी॰पी॰ गुप्ता जी,विक्रम जी, सीमा चावला जी, दीपक भाटिया जी, अनिल शर्मा जी, सुरेंद्र दसौर जी,राघवेंद्र जी,भक्ति शर्मा जी,सुभाष सचदेवा जी, परवीन कोर जी, योगेश्वर लाल चौहान जी, विरेंदर जी, अरुण वर्मा जी, राजीव छाब्रा जी, दीपक भाटिया जी, सोनी जी पूर्व पर्धान आरडब्लूए सुशांतलोक , विजय गुप्ता जी आदि लोग मौजूद रहे। Post navigation फिल्म काली के पोस्टर को लेकर फिल्म निर्माता के खिलाफ कार्यवाही करने केलिए पुलिस को दी शिकायत जून माह में आरटीए विभाग ने किया 741 ओवरलोड वाहनों का चालान, वसूला जाएगा तीन करोड़ के करीब जुर्माना