सोहना/बाबू सिंगला सोहना में आज जिला ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी व नारकोटिक विभाग एवं सीएम फ्लाइंग की जॉइंट टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की ।जहां छापेमारी की सूचना आग की तरह सोहना में फैल गई और शहर के सभी मेडिकल स्टोर बंद कर मेडिकल स्टोर संचालक मौके से रफू चक्कर हो गए। वही सोहना के शिवम चिल्ड पॉइंट पर टीम ने लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयों सहित एमटीपी किट बरामद की जो अवैध रूप से अबॉर्शन को लेकर बेची जा रही थी। कार्यवाही शाम 4:00 बजे से देर शाम 7:00 बजे तक जारी रही और लक्ष्मी मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। जांच के दौरान जिला ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी डॉ मनदीप मान ने बताया लक्ष्मी मेडिकल स्टोर से 5 एमटीपी किट व नशीली दवाइयां बरामद की है।जो अवैध रूप से बेची जा रही थी। वही मेडिकल स्टोर संचालक सौरभ व उसके सेल मैन नफीस के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। एमटीपी किट अवैध रूप से अबॉर्शन के लिए बेच रहे थे। वही मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। इनके पास सेल परचेज के कोई बिल तक नहीं थे। इसके खिलाफ डीडीआर दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है। उसके अलावा बीते दिनों सोहना के चार अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस देने के बारे में बताया कि उनके खिलाफ भी कार्यवाही जारी है। Post navigation वैश्य महासम्मेलन ने किया नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं पार्षदों का अभिनंदन, डॉक्टर कमल गुप्ता रहे मुख्य अतिथि सोहना राजीव गाँधी पार्क में सुविधाओं का अभाव, लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।