सोहना / बाबू सिंगला 

उदयपुर मर्डर केस की घटना के गुरुग्राम,सोहना प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है ! यहां प्रशासन सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा जिले का साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने तथा सोशल मीडिया पर अफवाहों की रोकथाम को लेकर शनिवार को डीसीपी साउथ उपासना सिंह, सोहना एसडीएम जितेंदर गर्ग, सोहना एसीपी प्रवीण मलिक ने सोहना कस्बे की मस्जिदों के सभी मौलानाओ की बैठक ली.

जिला गुरुग्राम डीएसपी उपासना सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में सभी सम्प्रदाय के प्रबुद्धजनों ने उदयपुर की घटना की निंदा की डीसीपी साउथ उपासना सिंह ने कहा कि शांति और सद्भाव बनाए रखें. सोशल मीडिया पर वैमनस्यता फैलाने वालों और सौहार्द्र को प्रभावित करने वाली सूचनाओं को वायरल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ऐसी किसी भी घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत अवगत कराएं ! उन्होंने कहा कि साथ ही असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें और उसकी भी सूचना दें जिले में साम्प्रदायिक सदभाव की भावना बनी रहे किसी भी प्रकार संदिग्ध जानकारी मिलने पर आगे आकर उससे अवगत कराएं और भाईचारे की परंपरा को कायम रखने में सहयोग दें !

शहर थाना  प्रभारी उमेश कुमार ने कहा की साम्प्रदायिक एकता को खराब करने वाले तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है. असामाजिक तत्वों द्वारा अवांछित गतिविधि करने पर स्थिति में कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ! सोशल मीडिया पर गलत चीजें शेयर करने और आपत्तिजनक चीजें लिखने वालों तथा संबंधित ग्रुप एडमिन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ! बैठक में मौलानाओ ने कहा कि उदयपुर की घटना निंदनीय है उन्होंने कहा कि गुरुग्राम सोहना  अमन चैन का कस्बा  है इसे आगे भी कायम रखने में हर संभव सहयोग किया जाता रहेगा साथ ही कहा कि उदयपुर की घटना निंदनीय है. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो साथ ही सोशल मीडिया कड़ी नजर रख ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाही की जाए. द्वेशता और वैमनस्यता फैलाने वालों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे कौमी एकता के नारे को बुलंद रखा जाएगा !

error: Content is protected !!