सोहना बाबू सिंगला हाइवा डम्फर की टक्कर से पिकअप चालक व हैल्पर को गम्भीर चोटें पहुंची हैं। हाइवा चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था। जिसने भिवाड़ी से सोहना की ओर आ रही पिकअप में सीधी टक्कर मार दी। जिससे पिकअप पलट गई। जिसमें बैठे चालक व हैल्पर को गम्भीर चोटें आई हैं। घटना के घटित होने पर हाइवा चालक अपनी गाड़ी को छोड़कर भाग निकला। उक्त घटना से आसपास के लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। जिन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया। तथा परिजनों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुँचाया किन्तु चोटें गम्भीर होने के कारण दोनों घायलों को सोहना के निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुँचाया गया है। जिनका इलाज जारी है। दोनों ही घायल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। वहीं पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है। किंतु खबर लिखे जाने तक हाइवा चालक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सोहना कस्बे के वार्ड नम्बर 15 निवासी रविन्द्र मोहन पुत्र अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पिकअप से पानी सप्लाई का कार्य करता है। तथा अपनी गाड़ी को स्वयँ ही चलाता है। जिसमें मुबीन पुत्र रसूल मोहम्मद निवासी फिरोजपुर हाल निवासी रायपुर हैल्पर के रूप में कार्य करता है। गत करीब साढ़े छह बजे जब वे भिवाड़ी से पानी की सप्लाई करके अपने सोहना स्थित प्लांट पर लौट रहे थे तो तावडू सोहना मार्ग पर गाँव शिकारपुर के समीप एक तेज गति से आ रहे हाइवा डम्फर ने उनकी पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी जिससे पिकअप पलट कर क्षतिग्रस्त हो गई है। जबकि उसमें मौजूद चालक रविन्द्र मोहन व हैल्पर मुबीन को गम्भीर चोटें पहुंची हैं। उक्त घटना के घटित होने पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। परन्तु हाइवा चालक अपनी गाड़ी को छोड़कर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया है। परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करा दिया था। परंतु दोनों की हालत गम्भीर होने से उनको सोहना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है। जहाँ पर दोनों का इलाज जारी है। जो जिंदगी व मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। पुलिस ने पिकअप चालक रविन्द्र मोहन की शिकायत पर हाइवा डम्फर नम्बर एच आर 38 ए ए 7248 के चालक के खिलाफ आपराधिक धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किंतु खबर लिखे जाने तक चालक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। Post navigation सोहना नगरपरिषद विभाग की अरबों रुपये की भूमि पर अवैध कब्जा…….. अधिकारी मौन ! प्रशासन सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा :- डीसीपी उपासना सिंह