बर्बर इस्लामिक जेहाद व जघन्य हत्याकांड के विरूद्ध किया गया प्रदर्शन.
हत्यारों द्वारा धमकी का विडीओ जारी करना देश की संप्रभुता को चुनौती.
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने इस्लामिक आतंकवाद का फूंका पुतला

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े हिन्दू युवक कन्हैया लाल की दुकान में घुस कर नृशंस हत्या की गई है । उदयपुर में हत्या के बाद इस्लामिक जेहादी हत्यारों के द्वारा धमकी भरा विडीओ जारी करना देश की संप्रभुता को चुनौती है। जिसे भारत की जनता ,विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल कभी बर्दाश्त नहीं करेंगें।

इस जघन्य घटना व बर्बर इस्लामिक जिहाद व आतंकवाद के विरूद्ध विहिप और बजरंगदल सडक पर आ गया है। हिन्दू जनता इस बर्बरता के बाद चुप नही बैठेगी। इन हत्यारो ने एक सोशल मीडिया की पोस्ट मात्र से एक सज्जन मजदूर हिन्दू का बेरहमी के साथ में गला रेत कर हत्या कर दी । यह हत्या किया जाना कोई सामान्य अपराध या घटना नही है । हिन्दू अब अपने ही देश,शहर, गली -मुहल्ले मे सुरक्षित महसूस नही कर पा रहे है। इस जघन्य हत्या के अपराध पर सरकार न केवल कानून की सहायता से अपराधियो को मृत्युदण्ड की सजा दे । बल्कि हिन्दू समाज को सुरक्षित करने की ओर ठोस कदम भी उठाये। ऐसा न होने पर देश मे अराजकता का माहौल हो सकता है। कन्हैयालाल की हत्या पर हिन्दू समाज चुप नही बैठेगा।

कमला नेहरू से सोहना चौक तक विरोध प्रदर्शन किया गया व इस्लामिक आतंकवाद का फूंका पुतला फूंका गया। इस मौके पर विहिप के प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार, जिला अध्यक्ष अजीत सिंह, महावीर भारद्वाज प्रांत प्रचार प्रमुख, ब्रहम्म प्रकाश कौशिक प्रांत सेवा प्रमुख, मन्त्री यशवंत शेखावत ,अनुराग कुलश्रेष्ठ,, बजरंगदल से अभिषेक, प्रवीण हिंदु, अमित हिंदू,सतपाल  राघव, सुरेंदर तंवर, कुलभूषण भारद्वाज,भोले नाथूपुर,गनदीप चौहान, प्रवीन यादव सरहौल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।