गुरुग्राम ब्रेकिंग

गुरुग्राम, 29 जून। मॉनसून सीज़न को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम के उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री निशांत कुमार यादव ने जिला में जलभराव सम्भावित क्षेत्रों में बरसाती पानी की निकासी के समुचित प्रबंध सुनिस्चित करने की ज़िम्मेदारी 16 वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी है।

वरिष्ठ अधिकारियों को अलग अलग क्षेत्र निगरानी के लिए दिए गए हैं

अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा को जिला का ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है

श्री मीणा जिला में इस मॉनसून सीज़न में जलभराव वाले क्षेत्रों पर निगरानी रखने के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी सुनिश्चित करेंगे

बाढ़ नियंत्रण कक्ष सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे संचालित किया जा रहा है

जल भराव होने पर ज़िला का कोई भी व्यक्ति फ़्लड कंट्रोल रूम नम्बर 0124 2322877 पर सूचित कर सकता है, यह हेल्पलाइन 24 घंटे चालू रहेगी ।

इसके अलावा, नगर निगम क्षेत्र के लिए हेल्पलाइन नम्बर 18001801817 पर भी कॉल की जा सकती है।

error: Content is protected !!