ठेकेदार द्वारा एक महा पूर्व रोड को तोड़ डाला। बुजुर्ग हो रहे चोट ग्रस्त………. अधिकारी मौन !

सोहना बाबू सिंगला

वार्ड नंबर 18 की नवनिर्वाचित पार्षद सुनीता गर्ग ने कहा कि नगर परिषद के अंतर्गत कार्य करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों ठेकेदारों की लापरवाही को बर्दाश नहीं किया जाएगा क्योंकि एक महीने से वार्ड नंबर 18 मोहल्ला माली वाड़ा में रोड का निर्माण कराने के लिए रोड को तोड़ दिया था ठेकेदार द्वारा रोड की पूरी तरह से कमियां पूरी ना होने के कारण लोगों ने रोड डालने से रोक दिया था क्योंकि पक्के रोड का निर्माण कराने के समय पक्के रोड पर ही रोड डाला जा रहा था जिसके कारण रोड ऊंचा हो रहा था इतना ही नहीं टूटे हुए चेंबर को भी नहीं बदला गया था पानी के पाइप को भी फर्श से ऊंचा रखा जा रहा था जिसको लेकर मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने विरोध किया ठेकेदार को बैरंग लौटना पड़ा.

करीब 1 महीने से रोड पूरी तरह से टूटा हुआ पड़ा है लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नगर परिषद में कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी लोगों की परेशानी को ना देखते हुए अपने कार्यालय में ही सिमट कर रह रहे हैं उन्हें ये भी नहीं पता कि लोगों को 1 महीने से टूटे हुए रोड पर ही आना जाना करना पड़ रहा है जिसके कारण कई बार बुजुर्ग लोग गिरकर चोट ग्रस्त भी हो चुके हैं लेकिन नगर परिषद  आम नागरिकों की समस्या को दरकिनार करते हुए चुप्पी साधे बैठे हुए हैं.

नवनिर्वाचित पार्षद सुनीता गर्ग ने नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी ठेकेदारों की लापरवाही को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर जी लोकल बॉडी मिनिस्टर कमल गुप्ता जिला उपायुक्त निशांत यादव को लिखित रूप में शिकायत देकर लोगों के समय पर कार्य कराने की गुहार लगाई जाएगी जिससे कि लोगों को भविष्य में कोई परेशानी ना हो और समस्या का समाधान जल्द हो सके वही नगर परिषद के जेई दिगंबर का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा रोड को जल्द ही पूरा करा दिया जाएगा लोगों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी

You May Have Missed

error: Content is protected !!