सोहना बाबू सिंगला 

सोहना कस्बे में पानी निकासी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। जबकि नगरपरिषद विभाग करोड़ों रुपये की राशि खर्च कर चुका है। उक्त समस्या के हल न होने से नागरिक काफी परेशान हैं। जो गन्दगी में जीने को मजबूर हैं। वहीं समस्या का समाधान न होने से परिषद की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं। 

इसको परिषद अधिकारियों की लापरवाही कहें अथवा मनमानी। जो करोड़ों रुपये की राशि पानी में बहा डाली है। किंतु फिर भी पानी निकासी समस्या बरकरार है। जिसका स्थायी समाधान आज तक भी नहीं हो सका है। तथा गन्दा व दूषित पानी सड़कों पर बह रहा है। 

विदित है कि सोहना कस्बे में पानी निकासी समस्या वर्षों से बनी हुई है। जिसका आज तक भी ठोस समाधान नहीं हो सका है। परिषद ने समय समय पर उक्त समस्या को हल करने के लिए करोड़ों रुपये की राशि खर्च कर दी है। परंतु परिणाम मात्र जीरो है। पानी निकासी न होने से गन्दा व दूषित पानी सड़कों पर बह रहा है। तथा इस भीषण गर्मी में मक्खी व मच्छर पनप रहे हैं। जिससे भयंकर बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा निकासी न होने से गन्दा पानी नालियों में खड़ा हुआ है। 

क्या कहते हैं नागरिक

कस्बे के जागरूक नागरिक समाजसेवी संदीप सिंगला पिंटू, अशोक गर्ग,सागर गर्ग,दीपक गर्ग,दीपक बंसल,पंकज गुप्ता,नव नियुक्त पार्षद नीरज सिंगला,कमल बंसल अतुल सिंगला गुल्लू,अनुज सिंगला,सुमित सिंगला,राहुल सिंगला,अशोक गोयल,पंकज मंगला,संदीप सिंगला आदि ने नगरपरिषद प्रशासन से पानी निकासी समस्या का समाधान करने को कहा है।

error: Content is protected !!