साईबर पुलिस थानों के अनुसंधान अधिकारियों को देंगे प्रशिक्षण.
यातायात विंग व अन्य पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण.
गुरूग्राम पुलिस कमिश्नर श्रीमति कला रामचंद्रन द्वारा शुभारंभ

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम। पुलिस कमिश्नर श्रीमति कला रामचंद्रन द्वारा साईबर पुलिस थानो, साईबर हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मियों सहित थानों में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए पाँच दिवसीय साईबर प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ किया गया।

यह पाँच दिवसीय साईबर प्रशिक्षण कोर्स जेनपेक्ट इंडिया प्रा लिमिटेड कंपनी के सहयोग से जेनपेक्ट  कंपनी के परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कोर्स में पहले दो दिन पुलिस कमिश्नरी, गुरुग्राम की चारों पुलिस जोनों में स्थापित साईबर पुलिस थानों मे तैनात अनुसंधान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।  इसके बाद  29.जून को पुलिस कमिश्नरी, गुरुग्राम के पुलिस थानों बनाई गई साईबर हेल्प डेस्क में तैनात अनुसंधान अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।  30.जून और एक जुलाई को यातायात विंग व अन्य पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जेनपेक्ट इंडिया प्रा लिमिटेड कंपनी के सहयोग से आयोजित इस पाँच दिवसीय साईबर प्रशिक्षण कोर्स से बढ़ते हुए साईबर अपराधों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने, साईबर अपराधों की जांच एवं अनुसंधान की गुणवत्ता का स्तर बढ़ाने में सहायक होगा। इस प्रशिक्षण म साइबर फोरेसिंक, लीगल फार्म वर्क, डिजीटल एविडेंस कोलेक्शन, हैंडलिंग  ऑफ सिक्यूरिटी इंसीडेंट इत्यादी विषयों को कवर किया जाएगा।  सॉफ्ट स्किल के प्रशिक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटि व कार्य से उत्पन तनाव के प्रबंधन बारे, शिकायतकर्ता/आमजन के साथ विनम्रता से व्यवहार ओर उनकी शिकायत का संवेदनशीलता से कानून अनुसार निपटारा करना भी इस प्रशिक्षण का हिस्सा रहेगा।

इस प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन सोमवार को गुरुग्राम कमिश्नरी के साईबर पुलिस थानों मे तैनात 50 अनुसंधान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवसर पर श्रीमती कला रामचंद्रन पुलिस आयुक्त गुरुग्राम, श्रीमती आस्था मोदी आईपीएस, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री वीरेंद्र विज़, आईपीएस पुलिस उपायुक्त पूर्व तथा जेनपेक्ट इंडिया प्रा लिमिटेड कंपनी के अधिकारी विध्या श्रीनिवासन एसवीपी  पीयूष मेहता लतेश बिलानी  व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!