भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक

गुरुग्राम। 19 तारीख को हुए चुनाव के आज परिणाम आए। सभी पार्टियां इन परिणामों से संतुष्ट नजर आ रही हैं। ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि जनता को ट्रिपल इंजन की सरकार पसंद आई। 

दूसरी ओर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि भाजपा को जनता ने नकार दिया। शहरी क्षेत्रों में उन्हें केवल 26.6 प्रतिशत मत मिले।

उधर अभय चौटाला का कहना है कि जब 2019 के चुनाव में हमें 2 प्रतिशत वोट भी नहीं मिले थे, अब शहरी क्षेत्रों में 15 प्रतिशत मत मिले। शहरों में भी हमारा समर्थन बढ़ा है। निकाय में हमारी भागीदारी हो गई।

अब वास्तविक स्थिति क्या है, यह तो जनता और समय ही बताएगा परंतु वर्तमान में चुनाव की आयोग की लिस्ट के अनुसार निकाय चुनाव के 888 वार्डों में से 815 निर्दलीय जीतें हैं, जबकि 60 पर भाजपा, 6 में इनेलो और 6 में आप पार्टी जीती। एक बहुजन समाज पार्टी का पार्षद भी निर्वाचित हुआ है, जबकि जजपा का एक भी पार्षद नहीं बना।

आपको बता दें कि आप पार्टी ने चुनाव चिन्ह पर 133 उम्मीदवार उतारे थे, जबकि भाजपा ने 136 और बीएसपी ने 3 उतारे थे। निर्दलीय 2848 चुनाव लड़े और इनेलो के 23 उम्मीदवार मैदान में थे।

error: Content is protected !!