आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी किया बरामद. आरोपी की पहचान सोनू उर्फ अक्की’ नयागांव के रूप में फतह सिह उजालागुरूग्राम। अवैध वसूली के लिए अपहरण करने की वारदात को अंजाम देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जा से एक मोबाईल फोन भी बरामद हुआ है।’ पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि बीती 15 मई को वरुण कुमार ने थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसके गांव के सचिन पुत्र मननालाल व सचिन पुत्र झाबरमल के साथ यह अपनी दुकान माया कॉर्नर सैक्टर-53, नियर महेन्द्रा शोरुम, गुरुग्राम पर मौजूद था। तो दुकान पर कृष्ण पुत्र पप्पूराम गांव सुन्दरपुरा, अलवर, राजस्थान, सोनू उर्फ अक्की गांव नयागांव, गुरुग्राम व कमल निवासी कोटपुतली, राजस्थान आए और इसके साथ मारपीट की और उससे हफ्ता वसूली के 30,000 रुपये मांगे। जब उसने रुपए देने के लिए मना किया तो इसको व इसके साथियों को अलग-अलग मोटरसाईकिल पर बिठाकर नयागांव ले गए जहां पर इनके साथ दोबारा मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इन्होंने वापिस आकर जब दुकान में अपने मोबाईल व पैसे चैक किये तो दुकान में पैसे व मोबाईल नही मिले। इस सम्बन्ध में थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम में धारा 323, 365, 385, 506, 34 भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित किया गया। इस मामले में थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए दिनांक 21.जून मंगलवार को अवैध वसूली करने के लिए अपहरण व मारपीट करने की वारदात को अंजाम देने में संलिप्त रहे आरोपी ’सोनू उर्फ अक्की’ को नयागांव, गुरुग्राम से काबू करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा ’आरोपी के कब्जा से 01 मोबाईल फोन भी बरामद’ किया गया है। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। Post navigation 24 जून को बर्खास्त आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स का जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय पर होगा जोरदार प्रदर्शन क्या भाजपा को खुश होना चाहिए?