गुरुग्राम की गड्ढों वाली सड़कों का हाल भी देखा होगा जहां स्ट्रीट लाइटों के पोल तो हैं मगर उजाला नहीं , कॉन्क्रीट वाली ग्रीनबेल्ट भी देखी होगी , जगह-जगह कचरे के ढेर शहर की सुंदरता बढ़ाने के साथ सुगंध फैलाते हैं दिखाई दिए होंगें , रास्ते में उनके ऑफिस के साथ लगता हुआ एक मात्र सरकारी अस्पताल और बर्बाद स्कूल भी नजर में आ गया होगा गुरुग्राम – तरविंदर सैनी आम आदमी पार्टी नेता गुरुग्राम ने स्थानीय विधायक द्वारा भाजपा मुख्यालय गुरुकमल से विकास तीर्थ यात्रा बाइक रैली पर सवाल खड़े करते हुए पूछा है कि किस तरह वो मानते हैं कि भाजपा के आठ साल बेमिसाल हैं तथा पहले से शहर में प्रदूषण के स्तर और ट्रैफिक व्यवस्था को जानते हुए भी उन्होंने 500 बाइक्स को हरि झंडी दिखाकर शहर में जाम की स्तिथि उत्पन्न होने दी और क्यों वातावरण को प्रदूषित कराया ? नोटबंदी,जीएसटी,सर्जिकल स्ट्राइक, जैसी विफल योजनाओं का बखान करते हुए धारा 370 ,तीन तलाक जैसे निर्णयों को ऐतिहासिक एवं देश को मजबूती प्रदान करने वाला और भाजपा के आठ साल बेमिसाल बताने वाले विधायक महोदय ने स्टार्टअप, स्टैंडअप ,मेक इन इंडिया ,एनआरसी ,सोलर एनर्जी जैसी सुपर फ्लॉप योजनाओं के विषय में जिक्र नहीं किया ? बेरोजगारी जैसी विकराल समस्या का कोई हल नहीं निकालने , उद्योग-धंधे बर्बाद कर उन्हें पलायन को मजबूर कर देने वाली और देश की अर्थव्यवस्था को गर्त में धकेलने वाली विफल मोदी सरकार के बारे नहीं बताया कुछ आपने जनता को – नहीं बताया कि रुपया निरंतर भाजपा के चरित्र की तरह प्रतिदिन गिर रहा है और महंगाई अब डायन नहीं लगती है उन्हें जिन्होंने पैट्रोल-डीज़ल के दामों में पांच रुपए बढ़ोतरी पर नंगा बदन प्रदर्शन अच्छा लगता था आज मौन हैं क्योंकि सास भी कभी बहु थी आज व्यस्त हैं टेक्सटाइल मिलों को बर्बाद कर अपने मंत्रालय के आनंदमयी माहौल में ? खैर ….. माईकल सैनी तो केवल इतना भर जानना चाहते हैं कि विधायक श्री सुधीर सिंगला जी जब बाइक लेकर निकले ही थे तो उन्होंने गुरुग्राम की गड्ढों वाली सड़कों का हाल भी देखा होगा जहां स्ट्रीट लाइटों के पोल तो हैं मगर उजाला नहीं , कॉन्क्रीट वाली ग्रीनबेल्ट भी देखी होगी , जगह-जगह कचरे के ढेर शहर की सुंदरता बढ़ाने के साथ सुगंध फैलाते हैं दिखाई दिए होंगें , रास्ते में उनके ऑफिस के साथ लगता हुआ एक मात्र सरकारी अस्पताल और बर्बाद स्कूल भी नजर में आ गया होगा तथा जिसके दो कदम की दूरी पर कंडम बसों का कब्रिस्तान (स्टैंड ) भी दिखाई दिया होगा ,सड़कों पर अतिक्रमण ,ट्रैफिक जाम , गरीब लोगों के आशियानों पर बुलडोजर चलता देखा होगा , खोमचे पटरी वालों को उजाड़ता नगर निगम का दस्ता दिखाई दिया होगा , सदर बाजार में अतिक्रमण की समस्या भी दिखी होगी , जगह-जगह स्मार्ट सिटी के नाम पर खुदी हुई सड़कें और उससे उठते धूल के गुब्बार देखे होंगें – यदि नहीं तो फिर क्या देखा विधायक जी बाइक रैली निकालकर – नहीं देखा होगा तो बरसाती नालों की सफाई के काम को , किसी को पेड़-पौधों की देख-रेख करते हुए , आड़े-तिरछे खड़े वाहनों के चालान काटते हुए उन्हें हटाने का प्रयास करते हुए ट्रैफिक पुलिस के जवान – है ना – हम यह सब जानते हैं मगर गुरुग्राम की जनता भी जानना चाहती है और यदि आप यह सब बताए में भी सक्षम नहीं हैं तो जी लेने तो आवाम को – मत करो प्रदूषण बढ़ाने के काम को ।। Post navigation मुंजाल शोवा के तीनों प्लांटों के श्रमिक प्रतिनिधियों की हुई बैठक गुरुग्राम- कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन