गुरुग्राम से किसानों का प्रतिनिधिमंडल मेघालय के गवर्नर सत्यपाल सिंह मलिक से मिला

गुरुग्राम।दिनांक 15 जून,2022 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि आज गुरुग्राम से किसानों का प्रतिनिधिमंडल मेघालय के गवर्नर सत्यपाल सिंह मलिक से दिल्ली में मेघालय हाउस में मिला तथा किसानों की समस्याओं पर चर्चा की।

चर्चा के दौरान मेघालय के गवर्नर सत्यपाल सिंह मलिक ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर वो प्रधानमंत्री से मिले थे तथा किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए कहा था।उन्होंने प्रधानमंत्री से एमएसपी पर ख़रीद की गारंटी का क़ानून बनाने के लिए भी कहा था।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसानों की समस्याओं को हल करने के प्रति गंभीर नहीं हैं।

चर्चा के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि सरकार किसानों को एमएसपी देने का झूठा दावा कर रही है।उन्होंने बताया कि सरकार ने ख़रीफ़ फसलों के लिए जो एमएसपी जारी की है,उसमें लागत में जमीन का किराया तथा लगाई गई पूंजी का ब्याज लागत खर्च में नहीं जोड़ा गया है तथा सरकार का एमएसपी देने का दावा पूरी तरह से झूठा है।स्वामीनाथन आयोग ने कहा था कि कंप्रिहेंसिव कॉस्ट से 50% अधिक फसलों का मूल्य किसानों को मिलना चाहिए

उन्होंने सरकार से माँग की कि किसानों को स्वामीनाथन आयोग द्वारा की गई सिफ़ारिशों के अनुसार सी-2 प्लस 50% के आधार पर एमएसपी दी जाए।

इस अवसर पर उनके साथ पहलवान समुंदर सिंह धनकड़,रामपाल धनकड़,आकाशदीप तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!