एक स्विफ्ट गाड़ी और ऑटो के मामूली टच होने का मामला.धमकी देते हुए स्विफ्ट गाड़ी में सवार ऑटो को लुट ले गए.स्वीफ्ट कार, खिलोनानुमा पिस्टल, ऑटो व दस्तावेज बरामद.आरोपी वेदपाल पर जिला बुलंदशहर में आर्म्स एक्ट का केस फतह सिंह उजाला गुरूग्राम। मारपीट करके लोडिंग ऑटो लूटने वाले 02 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जा से लूटा गया ऑटो, खिलोनानुमा पिस्टल तथा वारदात में प्रयोग की गई स्वीफ्ट कार बरामद कर ली गई है।’ जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक 12 जून को पुलिस थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि समय करीब 10. 30 बजे समसपुर मोड़ सैक्टर-51 के पास एक स्विफ्ट गाड़ी से इसका ऑटो टच हो गया , तो कार में से दो लड़के उतरे और इससे 50 हजार रुपए मांगे। इसके मना करने पर एक लङके ने इसके साथ मारपीट शुरु कर दी । इसके बाद उसके ऑटो के कागजात छीन लिए तथा उस लड़के ने अपनी जेब से पिस्तौलनुमा हथियार निकाल कर उसको 2 घंटे में 50000 लेकर आने की धमकी दी तथा वो इसके ऑटो को लूटकर ले गए। इस शिकायत पर धारा 392, 394, 397, 506 प्च्ब् व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किया गया। इस मामले में निरीक्षक राजेश कुमार प्रबंधक पुलिस थाना सैक्टर-50, के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए मारपीट करके हथियार के बल पर ऑटो लूटने की वारदात को अन्जाम देने वाले ’वेदपाल व रोहन कुमार’ को संडे को ही गुरुग्राम से काबू करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी वेदपाल के विरुद्ध जिला बुलंदशहर (न्च्) में भी शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित है। आरोपियों द्वारा ’वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई स्वीफ्ट कार, खिलोनानुमा पिस्टल, लूटा गया ऑटो व ऑटो के दस्तावेज आरोपियों के कब्जा से बरामद’ किए गए है। आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके जेल भेज दिया गया है। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation मामला फ्लेट से करोड़ों रुपए की चोरी का…..अदालत के अवकाश पर रहने के कारण धीरज सेतिया के मामले में नहीं हुई सुनवाई, आगामी सुनवाई 27 जून को आदि तीर्थ परशुराम कुंड के तीर्थंन्नयन मे एक पखवाड़े में 10000 परिवारों से संपर्क साधेगा का विप्र फाउंडेशन : कुलदीप वशिष्ठ