आदि तीर्थ परशुराम कुंड के तीर्थंन्नयन मे एक पखवाड़े में 10000 परिवारों से संपर्क साधेगा का विप्र फाउंडेशन : कुलदीप वशिष्ठ गुरुग्राम – विप्र फाउंडेशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ट ने बताया कि श्री विष्णु भगवान के छठे अवतार चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम जी की तपोस्थली अरुणाचल प्रदेश स्थित पवित्र स्थान परशुराम कुंड का जीर्णोद्धार भारत सरकार एवं अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है! गर्व का विषय है कि जिस पवित्र स्थान पर भगवान परशुराम ने ब्रह्म हत्या एवं मातृ हत्या के पाप से मुक्ति प्राप्त करके विप्र फाउंडेशन को वहीं पर इसमें सहभागिता का शुभ अवसर मिला है, जिसमें की मुख्य है भगवान श्री परशुराम जी की 51 फुट की पंच धातु की मूर्ति स्थापना के साथ साथ यात्री निवास, देवालय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, उत्सव मूर्ति स्थापना, आदि कार्यों का दायित्व फाउंडेशन ने लिया है जिसका अनुमानित खर्च लगभग ₹11 करोड़ है! राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने बताया की बीती 21 मई को भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह ने भूमि पूजन, ,शिलान्यास व उत्सव मूर्ति का अनावरण किया था. जितेंद्र भारद्वाज ने बताया कि इस कार्य के लिए पूरे देश भर में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि अपने संपर्क के सर्व समाज के 100 व्यक्तियों से कम से कम ₹100 या श्रद्धा एवं सामर्थ्य अनुसार इससे अधिक की सहभागिता राशि इस पुनीत कार्य में प्रदान करवा कर उन्हें भी इस अक्षय पुण्य कार्य में भागीदार बनाएं! उन्होंने कहा की सभी प्रदेश व जिला इकाईयो को निर्देश दिए गए है की वो विप्र फाउंडेशन की इस पवित्र मुहिम में सर्व समाज की भागीदारी सुनिश्चित करें क्यूंकि ये पवित्र तीर्थ स्थल आने वाले समय मे हम सब के लिए गौरव का स्थल होगा. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा की वो चाहते है इसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता हो क्यूंकि भगवान परशुराम जी तो सभी के है. हरियाणा प्रदेश के प्रभारी संजय शर्मा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों के विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ता टीम बनाकर घर घर जाकर सर्व समाज से सहयोग लेंगे. कुलदीप वशिष्ठ ने बताया की हरियाणा में आज इस पवित्र मुहिम का शुभारंभ विप्र फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक व भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री श्री रामविलास शर्मा ने ₹11000 ऑनलाइन ट्रांसफर करके किया! हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह जी ने भी इस पवित्र मुहीम मे अपना अंशदान किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने ₹ 1 लाख इक्कवान हज़ार का सहयोग किया व राष्ट्रीय सचिव संजय शर्मा ने ₹ 1 लाख का सहयोग किया। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री योगेश कौशिक ने सभी से आह्वान किया कि हम सब भी इस भगवान परशुराम जी की दिव्य एवं विशाल पंचधातु प्रतिमा स्थापना की इस ऐतिहासिक जैविक कार्य में अपने श्रद्धा सुमन न्योछावर अर्पण कर पुण्य के भागी बने! आज विप्र फाउंडेशन गुड़गांव की बैठक जिलाध्यक्ष अध्यक्ष नरेंद्र गौड़ की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई. सभी की सहमति से 20 पदाधिकारियों की एक समिति बनाई गई और तय किया गया को समिति का प्रत्येक सदस्य 100 परिवार से संपर्क कर इस पवित्र कार्य में सहयोग करेगा!इस तरह से गुरुग्राम जिले में 2000 परिवारों से संपर्क का लक्ष्य तय किया गया है. आज की बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ, प्रदेश महामंत्री योगेश कौशिक, कोर्डिनेटर राजेश शर्मा, प्रदेश सचिव रामावतार शर्मा,जिलाध्यक्ष नरेन्द्र गौड़, महामंत्री सत्यनारायण शर्मा, महामंत्री अनिल अत्रि,उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा,सचिव गोविन्द वशिष्ठ,युवा अध्यक्ष जयमंत मुदगल,आदि ने शिरकत की! Post navigation पिस्तौल निकाल दिखा, दो घंटे में 50 हजार लाने की धमकी सोहना चुनाव जीत रही है आप-डॉ सारिका वर्मा