,गुडग़ांव, 13 जून (अशोक): एक सोसायटी के फ्लेट से करोड़ों रुपए की चोरी के मामले की सुनवाई सोमवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरुण सिंघल की अदालत में होनी निश्चित थी। लेकिन अदालत के अवकाश पर होने के कारण इस मामले की सुनवाई अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. डीएन भारद्वाज की अदालत में हुई। अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि इस मामले की सुनवाई वही अदालत करेगी, जिसमें पहले से चल रही है। अदालत ने आगामी 27 जून की तारीख मामले की सुनवाई के लिए निश्चित कर दी है। यानि कि अब इस मामले की सुनवाई अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरुण सिंघल की अदालत में ही होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में आरोपित तत्कालीन पुलिस उपायुक्त धीरज सेतिया का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की अनुमति पिछली अदालत ने दी थी। सोमवार को एसटीएफ को अदालत में यह रिपोर्ट सुनवाई के दौरान पेश करनी थी कि आरोपित धीरज सेतिया का पॉलीग्राफी टेस्ट हुआ है कि नहीं। अब यह सब जानकारी अपनी रिपोर्ट के माध्यम से एसटीएफ अगली तारीख पर अदालत को देगी, ऐसा बताया गया है। गौरतलब है कि गत वर्ष 5 अगस्त को खेडक़ीदौला पुलिस थाना क्षेत्र स्थित एक सोसायटी के 2 फ्लेट से करोड़ों रुपए की चोरी होने का मामला सामने आया था। इस मामले में गैंगस्टर विकास लगरपुरिया सहित 20 आरोपित हैं। इनमें से 17 आरोपियों की गिरफ्तारी एसआईटी कर भी चुकी है। मामले की जांच में तत्कालीन डीसीपी धीरज सेतिया की भूमिका भी सामने आई थी। एसआईटी ने इनको आरोपी बनाया हुआ है। प्रदेश सरकार ने धीरज सेतिया को निलंबित भी किया हुआ है। हालांकि धीरज सेतिया पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत भी प्राप्त कर चुके हैं। विकास लगरपुरिया अभी भी एसआईटी की गिरफ्त से बाहर है। एसआईटी उसकी तलाश करने में जुटी है। Post navigation कैन्टर में भरी अवैध 626 पेटी शराब की बरामद पिस्तौल निकाल दिखा, दो घंटे में 50 हजार लाने की धमकी