सैक्टर-47 में स्कूल के पास में शराब से भरा खड़ा था कैन्टर. कैन्टर चालक ने नाम ’आकाश कुमार’ बताया, पर परमिट फर्जी. जांच में चालक के पास से ट्रान्सपोर्ट पास/परमिट फर्जी मिले फतह सिंह उजालागुरूग्राम। फर्जी ट्रान्सपोर्ट परमिट/पास सहित भारी मात्रा में अवैध शराब से भरा कैन्टर पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है। चालक को गिरफ्तार कर कैन्टर में भरी कुल 626 पेटी शराब भी बरामद की गई है। ’जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि 12 जून को निरीक्षक समेर सिंह, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि सैक्टर-47 में एक स्कूल के पास स्थित पार्किंग में अवैध शराब से भरा एक कैन्टर खड़ा है व कुछ देर में सप्लाई के लिए रवाना होने वाला है। प्राप्त इस सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची, जहां पर कैन्टर में चालक सीट पर एक युवक (कैन्टर चालक) मौजूद मिला । जिससे पुलिस टीम द्वारा उसका नाम व पता पूछा तथा कैन्टर में भरी शराब व उसके परमिट/पास के दस्तावेज मांगे तो कैन्टर चालक ने अपना नाम ’आकाश कुमार’ बताते हुए ट्रान्सपोर्ट पास/परमिट दिखाया। पुलिस टीम को पास/परमिट फर्जी होने का संदेह होने पर एक्साईज इन्सपेक्टर को घटनास्थल पर बुलवाकर पास/परमिट की जांच कराई । जांच में ट्रान्सपोर्ट पास/परमिट एक्साईज एण्ड टैक्सेशन डिपार्टमेन्ट, हरियाणा सरकार द्वारा जारी किया जाना नही पाया गया अर्थात ट्रान्सपोर्ट पास/परमिट फर्जी मिले। पुलिस टीम द्वारा इस सम्बन्ध में आगामी कार्यवाही करते हुए कैन्टर चालक के कब्जा से अवैध शराब व फर्जी दस्तावेज मिलने पर धारा 420, 468, 471 भा.द.स. व एक्साईज एक्ट के तहत माममला दर्ज किया गया व आरोपी कैन्टर चालक को ें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी चालक के ’कब्जा से कैन्टर जिसमें 626 पेटी (7440 बोतलें) अंग्रेजी शराब तथा फर्जी ट्रान्सपोर्ट परमिट/पास बरामद’ किए गए है। आरोपी को आगामी कार्यवाही के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। Post navigation 21 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम ‘योगा फॉर ह्यूमेनिटी: अनिल विज मामला फ्लेट से करोड़ों रुपए की चोरी का…..अदालत के अवकाश पर रहने के कारण धीरज सेतिया के मामले में नहीं हुई सुनवाई, आगामी सुनवाई 27 जून को