अधिकारी ध्यान दें, इस बार की बारिश में ना डूबे गुरुग्राम: सुधीर सिंगला

-बरसात से पहले सभी नालों, नालियों, सीवरेज को दुरुस्त करने के निर्देश
-स्थिति नहीं सुधरी को मुख्यमंत्री को सौंपेेंगे अधिकारियों की कार्यप्रणाली रिपोर्ट

गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम की दुनियाभर में धाक है। यहां पर दुनिया की बड़ी कंपनियों के मुख्यालय हैं। महानगर होने के नाते यह जरूरी है कि शहर से नियमित तौर पर चली आ रही समस्याएं खत्म की जाएं। मॉनसून के समय में जलभराव यहां का मुख्य मुद्दा रहता है। यह बात उन्होंने रविवार को फिरोजगांधी कालोनी नंबर-2 में सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के दौरान करने के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि सरकार यहां के विकास पर अरबों रुपये खर्च कर रही है। अगर फिर भी स्थिति में सुधार नहीं होता है तो इसके कारण तलाशे जाएंगे। इसकी विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंपी जाएगी, ताकि लापरवाही अधिकारियों की जवाबदेही तय हो। उन्होंने विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण लेट हुए विकास कार्यों को अब पूरा किया जा रहा है, ताकि आमजन को सुविधा हो सके। नए कार्यों की भी शुरुआत हो रही है। इस समय गुरुग्राम में चारों तरफ विकास के काम जारी हैं। फिरोज गांधी कालोनी में बनने वाली सड़कों पर करीब 2.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि शहर में चारों तरफ विकास के कार्य चल रहे हैं। बड़े प्रोजेक्ट के साथ शहर के भीतरी क्षेत्र में गलियों, सीवरेज, पानी समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं पर काम हो रहा है। पेयजल और सीवरेज की पुरानी लाइनें बदली जा रही हैं। जहां सीवरेज आदि की सुविधा नहीं है, वहां सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है। हर दरवाजे तक सरकार की मूलभूत सुविधाएं पहुंचे, इस पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में तीन स्तर का प्रशासन (नगर निगम, जीएमडीए, जिला प्रशासन) काम कर रहा है। सभी के अपने-अपने काम बंटे हुए हैं। आने वाला समय बरसात का है, इसलिए सभी विभाग अपने अधिकार क्षेत्र में जलनिकासी की व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे हैं। नालों की सफाई, पुराने क्षतिग्रस्त नालों को फिर से निर्माण आदि कराया जा रहा है। सरकार के निर्देशों के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी भविष्य की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार फिल्ड में लाकर कार्यों को पूरा करवा रहे हैं। गुरुग्राम में हर बारिश में जलभराव होता है। आगे ऐसा ना हो, ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर मेयर मधु आजाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल यादव सरपंच, पार्षद संजय प्रधान, सीएम विंडो के एमिनेंट सदस्य अमित गोयल, गुलशन, पवन सिंह, नवीन, नानक ठेकेदार, महावीर, रतनलाल, सुरजीत, मानचंद, पीसी गोयल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!