सोहना बाबू सिंगला सोहना नगरपरिषद चुनाव में वार्ड 18 से उम्मीदवार सुनीता गर्ग ने कहा है कि चुनाव जीतने के बाद वार्ड की समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराया जाएगा। चुनावी जीत में मतदाताओं का सहयोग अपेक्षित है। जो दिन रात जीत हासिल करने में जुटे हुए हैं। जिनकी मेहनत अवश्य रंग लाएगी। यह बात उम्मीदवार सुनीता गर्ग ने अपने चुनावी कार्यालय के उदघाटन अवसर पर मतदाताओं के समक्ष कही है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि चुनावों में उम्मीदवार नहीं बल्कि वोटर जीतता है। यह जीत मतदाताओं की होगी। कस्बे की लोहिया धर्मशाला में वार्ड नम्बर 18 की उम्मीदवार सुनीता गर्ग ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर दिया है। जिसका उदघाटन विधिवत रूप से समाजसेवी व बुजुर्ग मास्टर पारस नाथ व लाला त्रिलोक चन्द द्वारा किया गया था। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सुनीता गर्ग को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। उदघाटन अवसर पर लोहिया समाज, अग्रवाल समाज, खटीक समाज, सैनी समाज, ब्राह्मण समाज आदि के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्र्म काफी देर तक चला। इस मौके पर लोहिया समाज प्रधान आदर्श गुप्ता, पूर्व व्यापार मंडल प्रधान ललित जिंदल, लाला त्रिलोक चन्द, मास्टर पारसनाथ, अनिल जैन, संजय जैन, रविन्दर सिंगला, सुरेंद्र पालू, कमल शर्मा, लवली एडवोकेट, रवि गर्ग, बाबू सिंगला, भूपसिंह सैनी,सचिन, उमेश जैन आदि मौजूद थे। Post navigation नगर परिषद सोहना के चुनावों में खर्च की जाने वाली राशि के निरीक्षण के लिए की तिथि निर्धारित सोहना नगरपरिषद वार्ड 15 में होगी मतदाताओं की जीत, पार्षद बनेंगे मतदाता : सन्दीप सिंगला पिंटू