नगर परिषद सोहना के चुनावों में खर्च की जाने वाली राशि के निरीक्षण के लिए की तिथि निर्धारित

चुनावी उम्मीदवार 10,13 व 16 जून को सोहना स्थित बीडीपीओ कार्यालय में करवा सकेंगे अपने चुनावी खर्चे का निरीक्षण

गुरुग्राम, 09 जून।राज्य चुनाव आयोग द्वारा नगर परिषद सोहना के लिए एक्सपेंडिचर ऑब्ज़र्वर के तौर पर तैनात किए गए श्री एस.के बोडवाल की अध्यक्षता में आज चेयरमैन व वार्ड पार्षदों के उम्मीदवारों के लिए चुनावी खर्च से सम्बंधित जानकारी देने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।

ऑबजर्वर (एक्सपेंडीचर) श्री बोडवाल ने बैठक में उपस्थित सभी उम्मीदवारों को चुनावी खर्चे से सम्बंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग ने चुनावी खर्चों का निरीक्षण करने के लिए 10 जून, 13 जून व 16 जून की तिथि निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवार अथवा उनके प्रतिनिधि उपरोक्त तारीखों को प्रातः 10 बजे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सोहना के कार्यालय में उपस्थित होकर चुनाव आयोग हरियाणा के दिशानिर्देशों अनुसार अपने वहन किए गए खर्चों का निरीक्षण करवा सकते हैं। श्री बोडवाल ने कहा कि खर्चों का निरीक्षण करवाने के लिए आने वाले प्रतिनिधि अथवा उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि वे अपने साथ खर्चों से सम्बंधित बिल व वाउचर अवश्य साथ लाएं। चुनावी खर्चों से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क अधिकारी अरविंद कुमार(एसडीओ) के मोबाइल नंबर- 8950168910 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!